निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत ने क्यों शिवसेना और बीजेपी को दिया समर्थन, क्या हैं इसके सियासी संकेत?
Bayana Mla Ritu Banawat: राजस्थान में कई निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है, लेकिन ऋतु बनावत ने सरकार को समर्थन दिया है. क्या है इसके पीछे की कहानी?
Bayana Mla Ritu Banawat News: भरतपुर जिले की बयाना सीट से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में कहा कि हमने बीजेपी ज्वाइन नहीं की है, बल्कि सरकार को समर्थन दिया है. जबकि बड़ी संख्या में उनके समर्थक बीजेपी में शामिल हुए हैं. बनावत ने पिछले दिनों मुंबई में शिवसेना को समर्थन दिया है.
वहीं अब, जब वो बीजेपी कार्यालय में आईं तो वहां पर इनके बीजेपी में आने की चर्चा होने लगी थी. उन्होंने कहा कि जब मैं खुद चुनाव जीतकर आई थी उसके दूसरे दिन ही मैंने समर्थन पत्र पर सिग्नेचर करके सीपी जोशी को दे दिया था. उसके बाद दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को समर्थन दे चुकी थीं.
आज कुछ कार्यकर्ताओं जो मेरी टीम के हिस्सा है उनके बीजेपी में ज्वाइन करने की बात थी. समर्थन देने की बात जहां तक है,' मैंने बीजेपी की सरकार को समर्थन दिया है. लोकसभा का चुनाव कि बात है कि इसलिए हम साथ हैं. क्योंकि, हम पहले से ही इस सोच के साथ बड़े हुए हैं. इसलिए मोदी की सरकार को लाना है. राजस्थान में 25 की 25 सीटों पर जीत दर्ज करनी है.
https://twitter.com/PandeyKumar313/status/1771504724950311009?t=jR-mftT0sDO2pgJtF3bl8Q&s=19
एकनाथ शिंदे आएंगे प्रचार करने
निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत ने कहा कि शिवसेना को समर्थन दिया है. शिवसेना के मुखिया और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे राजस्थान आएंगे तो उनका स्वागत मेरी विधानसभा क्षेत्र में 20 हजार से अधिक लोगों के साथ किया जायेगा. वो वहां पर प्रचार करेंगे. हम चाहते हैं कि एनडीए की सरकार फिर बने. इसके लिए सभी मिलकर काम कर रहे हैं. मैं देशभक्ति और राष्ट्रवाद की विचारधारा से शुरू से जुडी हुई हूं. उसी विचारधारा पर आगे बढ़ना है.
कौन हैं ऋतु बनावत ?
ऋतु बनावत को निर्दलीय उमीदवार के तौर पर बयाना सीट से 105749 वोट मिले थे. बीजेपी तीसरे नंबर रही और दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार रहे. वहीं ऋतु बनावत वर्ष 2018 में बीजेपी से चुनाव लड़ी थी लेकिन छह हजार से अधिक मतों से हार हुई थी. इस बार उनका टिकट काट दिया गया था. इनके पति ऋषि बंशल बीजेपी के जिला अध्यक्ष रहे हैं.
ये भी पढ़ें