Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने सभी सीटों के लिए संयोजक, प्रभारी और सह प्रभारी बना दिया है. जो लोकसभा चुनाव के लिए अपनी बड़ी भूमिका निभाएंगे. तिजारा से विधायक बाबा बालक नाथ को झुंझुनू लोकसभा सीट का प्रभारी बनाया गया है. उन्होंने कहा पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे बखूबी निभाऊंगा.
झुंझुनू लोकसभा सीट से जिनको भी पार्टी अवसर देगी उसे बड़ी जीत दिलाने के लिए काम किया जाएगा. संगठन और सरकार से सबकी भागीदारी लोकसभा में तय की है. जो लिस्ट सामने आई है उसमें सभी वो दिग्गज नेता शामिल है जिन्हे चुनाव नहीं लड़ना है. जो चुनाव लड़ने वाले संभावित लोग हैं उन्हें इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है.
इन्हें बनाया गया संयोजक
श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के लिए बलवीर विश्नोई, बीकानेर के लिए सत्यप्रकाश आचार्या, चूरू के लिए ओम सारस्वत, झुंझुनूं के लिए दशरथ सिंह शेखावत, सीकर के लिए प्रभु सिंह गोगावास, जयपुर ग्रामीण के लिए निर्मल कुमावत, जयपुर के लिए एसएस अग्रवाल, अलवर के लिए संजय सिंह नरुका, भरतपुर के लिए डॉ शैलेश सिंह, करौली के लिए शिवकुमार सैनी, दौसा के लिए सत्यनारायण शाहरा, टोंक-सवाईमाधोपुर के लिए नरेश बंशल, अजमेर के लिए वीरेंद्र सिंह कानावत, नागौर के लिए रमाकांत शर्मा, पाली के लिए लक्ष्मीनारायण दवे, जोधपुर के लिए राजेंद्र कुमार गहलोत, बाड़मेर के लिए खुमान सिंह सोढा, जालोर के लिए नारायण सिंह देवल, उदयपुर के लिए प्रमोद सामर, बांसवाड़ा के लिए हरीश पाटीदार, चित्तौड़गढ़ के लिए रणजीत सिंह भाटी, राजसमंद के लिए हरिसिंह रावत, भीलवाड़ा के लिए शक्तिसिंह कलियास, कोटा के लिए सुनीता व्यास और झालावाड़ के लिए छगन माहुर को संयोजक बनाया गया है.
ये हैं प्रभारी और सहप्रभारी
श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के लिए सुमित गोदारा को प्रभारी और अखिलेश प्रताप सिंह को सहप्रभारी , बीकानेर के लिए गजेंद्र सिंह खींसवर को प्रभारी और अशोक नागपाल को सहप्रभारी, चूरू के लिए अविनाश गहलोत को प्रभारी और रामगोपाल सुथार को सहप्रभारी, झुंझुनूं के लिए महंत बाबा बालकनाथ को प्रभारी और जितेंद्र शर्मा को सहप्रभारी, सीकर के लिए गौतम दक को प्रभारी और बलराम दून को सहप्रभारी, जयपुर ग्रामीण के लिए किरोड़ी लाल मीणा और विमल अग्रवाल को सहप्रभारी, जयपुर के लिए जोगाराम पटेल और सतीश चंदेल को सहप्रभारी, अलवर के लिए सुरेश रावत और लक्ष्मीकांत भारद्वाज सहप्रभारी, भरतपुर के लिए संजय शर्मा और गोवर्धन जादौन सहप्रभारी, करौली के लिए जवाहर सिंह बेढम और प्रेम प्रकाश शर्मा सहप्रभारी.
दौसा के लिए राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और विष्णु चेतानी सहप्रभारी, टोंक-सवाईमाधोपुर के लिए मदन दिलावर और शैलेन्द्र भार्गव, अजमेर के लिए दिया कुमारी और राकेश पाठक सहप्रभारी, नागौर के लिए कन्हैया लाल चौधरी और अशोक सैनी सहप्रभारी , पाली के लिए जोगेश्वर गर्ग और रविंद्र सिंह सहप्रभारी, जोधपुर के लिए विजय सिंह और महेंद्र कुमावत सहप्रभारी, बाड़मेर के लिए जोराराम कुमावत और शंकर सिंह सहप्रभारी, जालोर के लिए केके विश्नोई और महेंद्र बोहरा सहप्रभारी, उदयपुर के लिए हेमंत मीणा और महेश शर्मा सहप्रभारी, बांसवाड़ा के लिए बाबूलाल खराड़ी और दिनेश भट्ट, चित्तौड़गढ़ के लिए झाबर सिंह खर्रा और आंनद गर्ग, राजसमंद के लिए मंजू बाघमार और हर्षवर्धन सिंह सहप्रभारी, भीलवाड़ा के लिए हीरालाल नागर और गजपाल सहप्रभारी , कोटा के लिए प्रेमचंद बैरवां और शंकरलाल ठाडा और झालावाड़ के लिए ओटाराम देवासी और पारस जैन को सहप्रभारी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: मिशन मतदान के लिए कार्यशाला, निर्वाचन अधिकारी ने बताया कैसे लिस्ट में नाम हटवा ये जुड़वा सकते हैं वोटर?