Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां एक्टिव हो गई हैं और चुनावी बयार तेजी से चल रही है. एक ओर विपक्षी दल अपनी पकड़ मजबूत करने में लगे हैं तो दूसरी ओर सत्तारूढ़ बीजेपी तीसरी बार जीत दर्ज करने की कोशिश में नई रणनीतियां बना रही है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को लेकर बीजेपी बड़ा फैसला ले सकती है. इस बार भूपेंद्र यादव राजस्थान के अलवर या हरियाणा के महेंद्रगढ़ से लोकसभा के चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. 


लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बीजेपी नेतृत्व हरियाणा और राजस्थान में लोकसभा की सभी सीटों पर बारीकी से अध्ययन कर रहा है. स्थानीय समीकरणों के साथ जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों पर भी ध्यान दिया जा रहा है. मालूम हो, भूपेंद्र यादव राजस्थान से ही आते हैं और मौजूदा समय में केंद्र सरकार में पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हैं. राजस्थान और झारखंड में चुनाव के समय ववह पार्टी के सह-प्रभारी रहे हैं और गुजरात के प्रभारी पद की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. कई चुनावों में बीजेपी की जीत में भूपेंद्र यादव ने अहम भूमिका निभाई है. 


'केंद्रीय मंत्रियों को लड़ना चाहिए लोकसभा चुनाव'- पीएम मोदी
जानकारी के लिए बता दें कि भूपेंद्र यादव और धर्मेंद्र प्रधान दोनों के राज्यसभा में दो कार्यकाल पूरे कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में सुझाव दिया था कि राज्यसभा सदस्यों को कम से कम एक प्रत्यक्ष चुनाव लड़ने का अनुभव मिलना चाहिए. पार्टी में एक राय उभरकर सामने आई है कि अधिक से अधिक केंद्रीय मंत्रियों को लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए. मौजूदा समय में अलवर सीट से बीजेपी के बाबा बालकनाथ लोकसभा सांसद हैं और महेंद्रनगर सीट से बीजेपी के धरमबीर सिंह सांसद हैं.


यह भी पढ़ें: Sachin Pilot Video: 'सचिन पायलट आई लव यू...', भीड़ ने लगाए नारे, खूब वायरल हो रहा वीडियो