Lok Sabha Election 2024: जोधपुर सीट पर कौन मारेगा बाजी? गजेंद्र सिंह शेखावत और करण सिंह उचियारड़ा इस दिन करेंगे नामांकन
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: जोधपुर लोकसभा सीट के लिए बीजेपी के प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत 30 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन के दौरान शक्ति प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है.
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को है. दूसरे चरण में राज्य की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. गुरुवार (28 मार्च) को जोधपुर लोकसभा सीट पर भी नामांकन प्रकिया शुरू हो चुकी है. कांग्रेस, बीजेपी सहित दूसरे दलों के साथ निर्दलीय उम्मीदवार भी नामांकन फॉर्म ले रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों के नामांकन को लेकर भव्य आयोजन की तैयारियां चल रही हैं. दोनों ही दलों की ओर से नामांकन सभा के जरिए शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी चल रही है.
जोधपुर लोकसभा सीट के लिए बीजेपी के प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत 30 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन के बाद शेखावत पोलो ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगे. उनके नामांकन सभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित पार्टी के दिग्गज नेता भी शामिल होंगे.
गजेंद्र सिंह शेखावत 30 मार्च को करेंगे नामांकन
जोधपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शेखावत के नामांकन सभा को भव्य बनाने के लिए विधायक और पार्टी के पदाधिकारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मैदान में उतर चुके हैं. नामांकन सभा को लेकर बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक वीडियो जारी कर बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं से जमा होने की अपील की है. 30 मार्च को नामांकन दाखिल करने के दौरान शक्ति प्रदर्शन की तैयारी लगभग पूरी हो गई है.
शेखावत की प्रतिष्ठा दांव पर!
जोधपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत की प्रतिष्ठा दांव पर है. शेखावत पहली बार 2014 में जोधपुर लोकसभा सीट से जीत कर सांसद बने. उन्हें केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री बनाया गया. दूसरी बार 2019 में जोधपुर लोकसभा सीट से जीतकर सांसद बने और उन्हें मोदी सरकार में जलशक्ति मंत्री बनाया गया. तीसरी बार शेखावत लोकसभा 2024 के मैदान में हैं. जोधपुर लोकसभा के तहत आने वाली कुल 08 विधानसभा सीटों में से 07 बीजेपी के पास है. वहीं, एक कांग्रेस के पास है.
करण सिंह उचियारड़ा कब करेंगे नामांकन?
कांग्रेस पार्टी के जोधपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा 02 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उसके बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित की गई नामांकन सभा को वो संबोधित करेंगे. नामांकन के दौरान कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, वैभव गहलोत सहित कई दिग्गज नेताओ के शामिल होने की उम्मीद है.
करण सिंह उचियारड़ा सहित गहलोत की प्रतिष्ठा दांव पर?
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर की लोकसभा सीट पर गहलोत की साख दांव पर लगी हुई है. जोधपुर लोकसभा सीट के तहत आने वाली आठ विधानसभा सीटों में से 7 पर बीजेपी का कब्जा है. वहीं, एक सरदारपुरा विधानसभा सीट कांग्रेस के पास है. बता दें कि राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. राजस्थान में पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को जबकि दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'कांग्रेस के बड़े नेता हाथ जोड़कर भाग रहे', राजस्थान BJP अध्यक्ष सीपी जोशी का निशाना