Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में इस बार लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने मजबूत तैयारी शुरू कर दी है. यहां पर किसी भी सीट पर हार न हो इसके लिए सभी दिग्गजों को मैदान में उतार दिया गया है. सीटवार और क्षेत्रवार की पूरी तैयारी चल रही है. फरवरी से बड़े नेताओं के दौरे भी शुरू हो जाएंगे. इसके लिए पार्टी में जोर शोर से तैयारी चल रही है. पिछले दिनों बीजेपी ने लोकसभा सीटों को क्लस्टर में बांट दिया था, जिसके लिए नेताओं को जिम्मेदारी दी गई थी.
चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ इन तीन सीटों के लिए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को प्रभारी बनाया गया था. इन लोकसभा सीटों के क्षेत्र में बीजेपी को विधानसभा चुनाव में नुकसान हुआ है. ऐसे में बीजेपी शीर्ष लीडरशिप ने इन लोकसभा सीटों की जमीनी हकीकत जानने के लिए सतीश पूनिया को मैदान में उतारा है. इन क्षेत्रों का पूनियां ने मजबूती से अध्ययन किया है.
चूरू में सतीश पूनिया ने की बैठक
बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने चूरू में लोकसभा कार्ययोजना बैठक में पार्टी के कोर समिति पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बात की. जिसमें उन्होंने बीजेपी जिला टीम चूरू से विस्तृत चर्चा कर केंद्र में ‘फिर से मोदी सरकार’ बनाने में अग्रणी योगदान देने का आह्वान किया है. लोकसभा चुनाव कार्ययोजना तैयारियों को लेकर डॉ. सतीश पूनियां तीन दिवसीय बीकानेर संभाग के प्रवास पर रहे. उन्होंने श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में पार्टी के कोर समिति पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
दीवार लेखन की हुई शुरुआत
इस बैठक में उन्होंने केन्द्र में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मजबूती से काम करने की बात कही. लोकसभा चुनाव को लेकर दीवार लेखन कार्यक्रम के तहत डॉ. सतीश पूनियां ने बीजेपी जिला कार्यालय के बाहर कमल का फूल का बनाकर ‘एक बार फिर मोदी सरकार’ स्लोगन लिखा है. उन्होंने कहा कि केन्द्र की जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी वर्गों को मिल रहे लाभ और संगठन की मजबूती से राजस्थान और देशभर में तीसरी बार बीजेपी केन्द्र में सरकार बनाएगी. साथ ही विश्व के शक्तिशाली नेता नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. इसे लेकर यहां पूरी तैयारी चल रही है.
ये भी पढ़ें: Chittorgarh: PM सूर्योदय योजना के पीछे है इस युवा वैज्ञानिक का भी आइडिया? जानें रिसर्च से जुड़ी पूरी कहानी