राजस्थान की 10 लोकसभा सीटों पर BJP और कांग्रेस दोनों में फंसा पेंच, इन नामों की खूब हो रही चर्चा
Rajasthan Lok Sabha Election: राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 15 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है. वहीं कांग्रेस में उम्मीदवारों पर मंथन जारी है.
Rajasthan Lok Sabha Election: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए 10 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. कांग्रेस ने इन 10 सीटों पर पैनल भी बना दिया है. जिसपर अब केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में नाम फाइनल होना है.
वहीं बीजेपी में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी और जिसमें नाम तय होंगे. बीजेपी ने अभी जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, झुंझुनूं, राजसमंद, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर-टोंक, करौली-धौलपुर, अजमेर और गंगानगर लोकसभा सीट पर नाम तय नहीं किया है. इन सीटों पर कांग्रेस में मंथन हो चुका है. हालांकि, अभी भी कोई नाम तय नहीं हो पाया है.
दिल्ली में दो घंटे चला मंथन
दिल्ली में कल कांग्रेस पार्टी की स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक हुई है. जिसमें सभी सीटों बने नामों के पैनल पर काम हुआ है. अब 9 को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने की बात सामने आ रही है. जिसमें इन नामों पर मुहर लग सकती है. कांग्रेस के लिए बड़ा संकट यह है कि कई हारे हुए विधायक चुनाव लड़ना चाह रहे हैं.
जबकि, पार्टी जीते हुए विधायक पर दांव लगाना चाह रही है. दो घंटे तक चली बैठक में कई नामों पर विचार हुआ है. मगर, इन सीटों पर जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, झुंझुनूं, राजसमंद, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर-टोंक, करौली-धौलपुर, अजमेर और गंगानगर लोकसभा क्षेत्र पर अभी नाम तय नहीं हो पाए हैं.
बीजेपी कर रही है इंतजार
पिछले दिनों बीजेपी ने 15 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी. अब इन दस सीटों पर मामला फंस गया है. जयपुर शहर से कई ब्राह्मण चेहरे सामने हैं. इनमें घनश्याम तिवाड़ी, प्रो प्रकाश शर्मा समेत कई चेहरे हैं.
जयपुर ग्रामीण से श्रवण सिंह बागड़ी, राखी राठौड़ का नाम सामने हैं. दौसा से वर्तमान सांसद की बेटी और किरोड़ी लाल मीणा के भाई का नाम है. सवाई माधोपुर से जयपुर की मेयर सौम्या और अन्य नाम की चर्चा है.
इस पार्टी को अपनी सीटें देंगे शरद पवार? MVA में फॉर्मूला तय, उद्धव ठाकरे को इतनी सीट