Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान के जालौर (Jalore) जिले के भीनमाल में रविवार (14 अप्रैल) को कांग्रेस (Congress) की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के जनसभा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. जनसभा में एनएसयूआई के एक युवा नेता को वीआईपी प्रवेश द्वार से कुछ लोगों के साथ जनसभा स्थल में प्रवेश करना भारी पड़ गया. 


बताया जा रहा है कि एनएसयूआई के कार्यकर्ता और पूर्व में जोधपुर विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में NSUI के प्रत्याशी रहे हरेंद्र चौधरी के पास वीआईपी पास था, लेकिन वह अन्य कुछ लोगों के साथ सभास्थल पर प्रवेश कर रहे थे. पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें रोका तो पुलिसकर्मियों से उलझ पड़े, जिस पर पुलिसकर्मियों ने मुख्य प्रवेश द्वार से धक्के देकर बाहर कर दिया.






पुलिस और NSUI नेता में हुई झड़प
जानकारी के अनुसार मामला भीनमाल शहर के शिवराज स्टेडियम में प्रियंका गांधी की जनसभा के दौरान का है. एनएसयूआई के युवा नेता हरेंद्र चौधरी को जनसभा के दौरान वीआईपी कैटेगरी का पास दिया गया था, लेकिन उनके साथ और भी कुछ कार्यकता वीआईपी एंट्री से अंदर जाना चाह रहे थे. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. इस पर हरेंद्र चौधरी पुलिसकर्मियों से उलझ पड़े. ऐसे में पुलिसकर्मियों ने उन्हें धक्का देकर वीआईपी एंट्री के गेट से बाहर कर दिया, जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बता दें कि प्रियंका गांधी की जनसभा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों से उलझने वाले एनएसयूआई के युवा नेता हरेंद्र चौधरी है. हरेंद्र ने जोधपुर जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय से अरविंद सिंह के सामने चुनावी लड़ा था. हालांकि, प्रियंका गांधी की सभा में पहुंचे हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ के कारण जनसभा के मुख्य प्रवेश द्वार पर पुलिस से उलझने की घटना के बारे में उस वक्त तो पता नहीं चल पाया.


वहीं अब युवा नेता को धक्के देकर बाहर निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जब घटना हुई थी तब एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में जनसभा में पहुंचकर नारेबाजी भी की गई थी और प्रदर्शन भी किया था.


(हीरालाल भाटी की रिपोर्ट)




यह भी पढ़ेंं: 'पीएम मोदी ने अपने अमीर दोस्त...' जालौर में बीजेपी पर जमकर बरसीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी