Exclusive: 'मुझे भी तब पता चला जब...', खुद के CM चुने जाने पर बोले भजनलाल शर्मा
Rajasthan Lok Sabha Election: राजस्थान में जीतने के बाद बीजेपी ने पहली बार के विधायक भजनलाल शर्मा को सीएम बनाकर सभी को चौंका दिया था. अब उन्होंने खुलासा किया है कि उन्हें इस बारे में कब पता चला.
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार का शोर थम चुका है. राजस्थान में शुक्रवार को पहले चरण के लिए 12 सीटों पर वोटिंग होगी. इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दावा किया है कि इस बार बीजेपी राजस्थान में क्लीन स्वीप करेगी. उन्होंने राजस्थान की सभी 25 सीटें जीतने का दावा किया है. इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें कब पता चला कि वह राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.
एबीपी न्यूज से खास बातचीत में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है. उन्होंने दावा किया कि इस बार बीजेपी प्रदेश में सभी 25 सीटों पर बाजी मारेगी.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि चार महीने पहले बनी उनकी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि ये है कि पेपर लीक मामलों में आरोपियों के खिलाफ की गई कड़ी कारवाई है. सीएम ने कहा कि इस कार्रवाई से लोग राहत महसूस कर रहे है. उन्होंने आगे कहा कि वे खुद को आम कार्यकर्ता मानकर मुख्यमंत्री के पद की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे है.
इसके अलावा बातचीत में सीएम भजनलाल ने बताया कि खुद के काफिले की वजह से जब एक एंबुलेंस को ट्रैफिक में फंसने की खबर उन्होंने पढ़ी तो दुख हुआ और तत्काल आदेश जारी किया कि अब उनके काफिले के लिए ट्रैफिक को रोका जाना बंद किया जाए.
वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खुद के सीएम चुने जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें भी तब ही पता चला जब उनके नाम की घोषणा विधायक दल की बैठक में की गई थी.
बता दें कि राजस्थान की 25 में से 12 लोकसभा सीटों पर कल यानी शुक्रवार को मतदान किया जाएगा. इसमें सीएम की गृहजिले की भरतपुर सीट भी शामिल है. इसके अलावा राजस्थान में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा.
ये भी पढ़ें
भरतपुर में कल है लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग, ट्रेनिंग के बाद मतदान दल रवाना