Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार (19 मार्च) को जोधपुर दौरे पर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह दिल्ली से फ्लाइट के जरिए जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत करेंगे. जोधपुर एयरपोर्ट से निकलकर वह सीधे होटल कस्तूरी ऑर्चिड पहुंचेंगे.


सीएम भजनलाल शर्मा होटल कस्तूरी ऑर्डिच में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में पाली, जोधपुर, जालौर, बाड़मेर लोकसभा सीटों की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. इसके अलावा राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर बीजेपी तैयारियों और नीतियों को लेकर भी चर्चा की जाएगी.


सीएम बीजेपी पदाधिकारियों को देंगे जीत का मंत्र
लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों के सक्रिय हैं. जनता को रिझाने के लिए सियासी दल पूरी ताकत झोंक रहे हैं. बीजेपी ने राजस्थान की सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य तय किया है, जबकि बीजेपी पूरे देश में 400 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का दावा कर रही है. राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 26 अप्रैल को होगा.


भारतीय जनता पार्टी की ओर से पाली, जोधपुर बाड़मेर और जालौर लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो चुकी है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पार्टी की इस बैठक में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ मंथन बैठक के बाद जीत का मंत्र देंगे. इस बैठक में आगे की रणनीति भी तय की जाएगी.


सीएम के कार्यक्रम का शेड्यूल
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह 8:30 बजे दिल्ली से फ्लाइट के जरिये उड़ान भरेंगे और सुबह 10:00 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. कुछ समय एयरपोर्ट पर रुकने के बाद अपनी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार DPS रिंग रोड पर स्थित होटल कस्तूरी ऑर्चिड पहुंचेंगे. जहां पर 2 घंटे तक होने वाली भारतीय जनता पार्टी की क्लस्टर बैठक में शामिल होंगे. दोपहर 1 बजे जोधपुर एयरपोर्ट से उदयपुर के लिए रवाना होंगे.


बता दें, राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं. भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों ने प्रदेश की सभी 25 सीटों पर जीत हासिल की थी. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन ने जीत का सिलसिला बरकरार रखा. इस बार बीजेपी प्रदेश की सभी सीटों पर जीत की हैट्रिक लगाने के लिए जोरशोर से जुटी है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के लिए जीत के सिलसिले को कायम रखना बड़ी चुनौती होगी.


ये भी पढ़ें: Jodhpur: नौसेना से रिटायर्ड जवान ने 2 लोगों को जिंदा जलाकर खुद को मृत घोषित किया, 20 साल बाद ऐसे खुला राज