Lok Sabha Election 2024: 'विकास के नाम पर जीरो', शाह के दौरे के बाद बीजेपी पर कांग्रेस का बड़ा हमला
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस-बीजेपी में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में सियासी संग्राम शुरू हो गया है. राजस्थान में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की सभाओं के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस का आरोप है ''बीजेपी धर्म की आड़ लेकर लंबे समय से सियासत कर रही है. भगवान राम के नाम पर वोट मांगने वाले विकास में जीरो हैं. बीजेपी नेताओं से विकास की बात करो तो पूर्व सरकारों के दोष गिनाने लगते हैं.''
कांग्रेस प्रवक्ता अजय शर्मा (Ajay Sharma) ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार हो या राजस्थान में पर्ची से बनी भजनलाल सरकार ने सभी युवाओं को सुनहरे भविष्य के बड़े-बड़े सपने दिखाए. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि धर्म के नाम पर भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं. देश के नौजवानों, युवाओं और बेरोजगारों को अब अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए जागरूक हो जाना चाहिए. दस साल पहले हर साल दो करोड़ नए रोजगार देने का झूठा वादा करके सत्ता में काबिज हुई बीजेपी सरकार अब फिर से नए-नए जुमले देकर युवाओं को बहलाने की फिराक में है.
'बीजेपी शासन में युवा मायूस'
कांग्रेस नेता शर्मा ने कहा कि राजस्थान में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने बेरोजगार युवाओं को हर क्षेत्र में लाखों सरकारी नौकरियां देने का काम किया था. बेरोजगार छात्रों को 4000 और छात्राओं को 4500 रुपये प्रतिमाह भत्ता दिया. अब बीजेपी की सरकार बनने के बाद युवाओं में मायूसी छाई है. बीजेपी ने सत्ता में आते ही 5000 युवा मित्रों की रोजीरोटी छीन ली. युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता जैसी लोक कल्याणकारी फ्लैगशिप योजना भी बंद होने की कगार पर है. सरकारी संस्थानों पर 4 घंटे की इंटर्नशिप कर रहे बेरोजगारों का 5-6 महीनों से भत्ता अटका हुआ है, जो बच्चों पर कुठाराघात है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बेरोजगारों की पीड़ा समझते हुए उन्हें समय पर भत्ता प्रदान कर राहत देनी चाहिए.
'कांग्रेस करेगी बेरोजगारों का पंजीयन'
अजय शर्मा ने बताया कि युवाओं की पीड़ा को समझते हुए अप्रैल माह में विशाल स्तर पर पंजीयन शिविर लगाएंगे. इन शिविरों में बेरोजगार युवाओं का पंजीयन किया जाएगा. पंजीकरण के दौरान यह भी जानने का प्रयास करेंगे कि बेरोजगार युवक-युवती किस-किस क्षेत्र में काम करने के इच्छुक हैं. इन सभी का डाटा एकत्र करने के बाद रोजगार दिलाने की कोशिश करेंगे. इसके लिए जून माह में मल्टीनेशनल कंपनियों को आमंत्रित कर विशाल रोजगार मेला लगाएंगे, जिससे बेरोजगारी से जूझ रहे युवक-युवतियों को बेहतर भविष्य के लिए अच्छा काम मिले.
ये भी पढ़ें:
WATCH: डीग के मैरिज होम में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच