Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस सहित अन्य क्षेत्रीय दल लगातार प्रचार प्रसार कर रहे हैं. मेवाड़ में शुक्रवार (5 अप्रैल) को सियासत का एक अनोख दृश्य देखने को मिला.


इस दौरान चुनावी माहौल में एक ही मंच पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री, मंत्री और पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के पूर्व सीएम सहित विपक्षी पार्टी के कई नेता दिखाई पड़े. इस दौरान सियासी दिग्गजों ने न सिर्फ मंच साझा किया बल्कि एक दूसरे पर कटाक्षा भी किया.


कांग्रेस-बीजेपी के ये नेता रहे मौजूद
दरअसल, जिस मंच पर दोनों दलों के नेता उपस्थित थे वह कोई सियासी मंच नहीं था. यह था मेवाड़ में नारी सम्मान की रक्षार्थ जौहर हुए लोगों का श्रद्धांजलि समारोह. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ से बीजेपी प्रत्याशी सीपी जोशी शामिल थे.


इसके अलावा निंबाहेड़ा से बीजेपी विधायक श्रीचंद कृपलानी, कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे और चित्तौड़गढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना, कांग्रेस पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत, चितौड़गढ़ से निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या सहित कई अन्य नेता मौजूद थे.


सीपी जोशी ने किया ये दावा
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने इस मंच से भी सियासी भाषण दिया. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर कई गंभी आरोप लगाए. सीपी जोशी ने कहा कि इतिहास में महाराणा प्रताप की जगह अकबर को महान बताया गया. हमारी सरकार ने इसमें सुधार करते हुए गलत पट्टिकाओं, लाइट एंड साउंड शो से गलत जानकारी हटाई. 


उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि किताबों में पढ़ाया गया है कि मुगलों ने पूरे देश पर राज किया, जबकि मेवाड़ में तो उन्हें घुसने ही नहीं दिया गया. इस कार्यक्रम में अपने संबोधन में उन्होंने मेवाड़ से जुड़ी बातें बताई. 


आंजना का सीपी जोशी को पलटवार 
चित्तौड़गढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना ने अपने संबोधन में मेवाड़ के इतिहास पर चर्चा की . उदयलाल आंजना ने कहा कि महाराणा प्रताप के साथ क्या हुआ, अकबर महान था या नहीं? यह अपने-अपने विचार हैं. लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि महाराणा प्रताप जयपुर हो दिल्ली किसी के सामने नहीं झुके. पहले राजा- महाराजाओं का समय था, अब लोकतंत्र है.


बीजेपी पर निशाना साधते हुए उदयलाल आंजना ने कहा कि आज लोकतंत्र के समय भी चंद्रभान सिंह आक्या (विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट कटने पर निर्दलीय चुनाई लड़कर जीते) चितौड़गढ़ की आन बान शान दिल्ली और जयपुर के सामने नहीं झुका. उन्होंने कहा कि चंद्रभान सिंह आक्या लड़ता रहा है और आगे भी लड़ता रहेगा. 


सीपी जोशी के बयान पर तंज कसते हुए कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना ने कहा, मुझे यहां बुलाया गया खूब प्रशंसा हुई. उन्होंने कहा कि यहां राजनीति नहीं करनी कि लाइट एंड साउंड शो में क्या हो गया? पूर्व सरकार ने गलती की है तो जांच कराओ और जेल में डालो. अब तो ईडी, सीबीआई काम कर रही है और पुलिस भी कर रही है. 


'आदमी गलतियों है पुतला 
उदयलाल आंजना ने माफी मांगते हुए कहा कि चितौड़गढ़ के साथ खिलवाड़ हुआ तो कार्रवाई होनी चाहिए यह मांग करते हूं. मैं मंत्री था, पक्षपात हो गया होगा, आदमी गलतियों का पुतला है, लेकिन अब आप तो सुधार कर लो.


उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के आगमन पर उदयलाल आंजना ने कहा कि उपमुख्यमंत्री यहां आईं है जिनका स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि जो भी मांग यहां उठाई गई, वह पूरी करेंगी. उदयलाल अजान न आप उपमुख्यमंत्री है और मैं यहां का मतदाता, वो तो पार्टी ने उम्मीदवार बना दिया.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आज बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश के आसार, जानें IMD अपडेट