Rajasthan Lok Sabha Election: जब आमने-सामने हुए कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत और BJP के लुंबाराम चौधरी, फिर क्या हुआ?
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: सिरोही में वैभव गहलोत और लुंबाराम चौधरी चुनाव प्रचार के दौरान आमने-सामने नजर आए. इसके बाद जो तस्वीर दिखी वह इन दिनों चल रही सियासी तकरार के बीच दिल छू जाने वाली है.
![Rajasthan Lok Sabha Election: जब आमने-सामने हुए कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत और BJP के लुंबाराम चौधरी, फिर क्या हुआ? Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Congress Candidate Vaibhav Gehlot BJP Lumbaram met each other during campaigning in Jalore Seat ANN Rajasthan Lok Sabha Election: जब आमने-सामने हुए कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत और BJP के लुंबाराम चौधरी, फिर क्या हुआ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/15/8cf1f7ab0fe1eb6de04ecd57bac7f6c81713171092618489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार के दौरान राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने है. यहां दोनों ही तरफ के नेता अपनी-अपनी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इतना ही नहीं दोनों ही नेता अपने-अपने प्रतिद्वंदी को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस बीच जालोर सिरोही लोकसभा सीट से इससे उलट एक तस्वीर सामने आई है. यहां कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) और बीजेपी उम्मीदवार लुंबाराम चौधरी (Lumbaram) 14 अप्रैल को प्रचार के दौरान अचानक एक दूसरे सामने आए, तो बेहद प्यार से एक दूसरे से मिले.
राजस्थान लोकसभा चुनाव को लेकर जालौर सिरोही लोकसभा सीट इन दोनों हॉट सीट बनी हुई है. यहां बीजेपी-कांग्रेस जीत के पूरी ताकत झोंक रही है. इस बीच रविवार को सिरोही में वैभव गहलोत और लुंबाराम चौधरी चुनाव प्रचार के दौरान आमने-सामने नजर आए. इसके बाद जो तस्वीर दिखी वह इन दिनों चल रही सियासी तकरार के बीच काफी दिल छू जाने वाली है. अब इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
#jalore : जालौर सिरोही लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी एवं कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत की हुई चुनाव प्रचार के दौरान अचानक मुलाकात, दोनों ने एक दूसरे का किया अभिवादन, अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही मुलाकात की तस्वीरे#rajathan pic.twitter.com/V6BZrqmuPP
— HEERALAL BHATI (@ReportHLBhati) April 14, 2024
वैभव गहलोत ने लुंबाराम चौधरी के छुए पैर
दरअसल सिरोही में सड़क पर जैसे ही वैभव गहलोत और लुंबाराम चौधरी आमने सामने हुए तो दोनों ही उम्मीदवार अपनी-अपनी गाड़ी से उतरे. इसके बाद वैभव गहलोत ने लुंबाराम चौधरी के पांव छुए और दोनों ने मुलाकात की. वह वक्त ऐसा था जहां दोनों ही उम्मीदवार अपनी राजनीतिक लड़ाई को भूल गए थे और वैभव ने छोटे होने के नाते लुंबाराम के पांव छुए. वहीं लुंबाराम ने भी बड़े होने का फर्ज निभाया और वैभव को आशीर्वाद दिया और वह काफी खुश भी नजर आए. अब दोनों प्रत्याशियों का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें जालौर सिरोही लोकसभा सीट से बीजेपी से लुंबाराम चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा है. लुंबाराम चौधरी एक स्थानीय नेता हैं और वह काफी समय से जालोर और सिरोही सीट की सियासत को देख रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को अपना प्रत्याशी बनाया है. वैभव अगर यहां से जीत दर्ज करते हैं तो उनकी राजनीतिक करियर में पहली चुनावी जीत होगी. इन दिनों दोनों ही प्रत्याशी संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. जालोर-सिरोही लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)