Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में पिछले कई दिनों से कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है. वहीं आज भी कई दिग्गज बीजेपी  ज्वाइन करने जा रहे हैं. आज सुबह 11 बजे बीजेपी कार्यालय पर बड़ी संख्या में बीजेपी में जॉइनिंग हैं. पार्टी उन क्षेत्रों में ज्यादा फोकस कर रही है, जहां पर उसे कमजोर होने की आशंका है. ऐसे में अलवर से जब भूपेंद्र यादव का नाम आया तो कई नेताओं के नाराजगी की बात सामने आई थी.


वहीं, कांग्रेस ने मुंडावर से विधायक ललित यादव को मैदान में उतार दिया है. ललित यादव लोकल हैं और उन्हें सचिन पायलट, जीतेन्द्र भंवर सिंह और टिकाराम जूली का खास माना जाता है. इसलिए बीजेपी ने भूपेंद्र यादव की बड़ी जीत के लिए अब कांग्रेस से नाराज पूर्व सांसद करण सिंह यादव को अपनी तरफ कर लिया है. उनके साथ ही कई और अलवर के दिग्गज बीजेपी में जाएंगे.


इसके साथ ही अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कुछ नेता भाजपाई हो जायेंगे. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व और उनकी बेहतर नीतियों का असर है कि बड़ी संख्या में दिग्गज नेता बीजेपी में आ रहे है. 


इन नेताओं का असर 


बीजेपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 11 बजे के आसपास नेताओं की में जॉइनिंग हैं. सूत्रों का कहना है कि अलवर के पूर्व सांसद करण सिंह यादव, जिला प्रमुख बलवबीर सिंह छिल्लर, पूर्व विधायक ओपी याद के साथ कई और नेताओं के नाम शामिल हैं. दरअसल, पूर्व सांसद करण सिंह यादव का कई सीटों पर असर रहा है. यादव उन्हें अपना नेता मानते हैं. उनका प्रभाव रहता है. अलवर लोकसभा की ये चार सीटें हैं जहां पर उनका सीधा प्रभाव है. यादव बाहुल्य तिजारा, मुंड़वार, बहरोड़ और किशनगढ़बास इन सीटों करण सिंह का प्रभाव है.


दिग्गजों की साख दांव पर 


दरअसल, बीजेपी विधायक बाबा बालकनाथ यादव को न तो सरकार में शामिल किया है और न कोई प्रमुख जिम्मेदारी है. वहीँ, बहरोड़ के विधायक जशवंत यादव भी किसी जिम्मेदारी में नहीं है. ऐसे में बीजेपी से यादव वोटर्स थोड़ा 'नाराज' बताया जा रहा था. चूंकि, मंत्रिमंडल विस्तार हो नहीं पाया और किसी भी यादव नेता को बड़ी जिम्मेदारी दी नहीं जा सकी है.


ऐसे में करण सिंह यादव सबसे बेहतर बन गए हैं. वहीं, ललित यादव को सचिन पायलट का खास माना जाता है. सचिन, जितेंद्र और टिकाराम जुली ललित को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे. बीजेपी के बाबा बालक नाथ और जशवंत उतना उत्साह नहीं दिखा रहे थे. अब भूपेंद्र यादव को लेकर वहां बाहरी की जो हवा चल रही थी वो थोड़ी कमजोर होगी.


ये भी पढ़ें


Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले BJP नेता का बड़ा दावा, बताया किसे मिलेगी राजस्थान में सबसे बड़ी जीत