Rajasthan Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने अरविंद डामोर और कपूर पटेल को पार्टी से निकाला, सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बताई वजह
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान में वागड़ की सियासत में घमासान मचा हुआ है. इस सीट को लेकर लंबे समय से चल रहे कयासों पर विराम लगाते हुए कांग्रेस ने आदिवासी पार्टी से गठबंधन किया है.
![Rajasthan Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने अरविंद डामोर और कपूर पटेल को पार्टी से निकाला, सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बताई वजह Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Congress Expelled Two Leaders Arvin Damor and Kapoor Patel told by Sukhjinder Singh Randhawa ANN Rajasthan Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने अरविंद डामोर और कपूर पटेल को पार्टी से निकाला, सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बताई वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/16/9ad04be12e456d5680ec14c3814bf98b1713256270892651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी जबकि दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. चुनाव से सियासीय दलों में रस्साकशी जारी है. वर्तमान में वागड़ की सियासत को लेकर कांग्रेस पार्टी में उठापटक मची हुई है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर एक विशेष पत्र जारी हुआ है.
इस पत्र में कांग्रेस पार्टी की तरफ से बीजेपी प्रत्याशी के साथ अपने प्रत्याशी के खिलाफ वोटिंग करने को कहा गया है. यह पत्र राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचित (संगठन) ललित तूनवाल ने डूंगरपुर और बांसवाडा कांग्रेस जिलाध्यक्षों को जारी किया है. पत्र में भारत आदिवासी पार्टी को समर्थन देते हुए उनकी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने को कहा गया है. इसके उलट पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अरविंद डामोर के खिलाफ वोटिंग को कहा गया है.
पत्र में क्या लिखा है?
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी के निर्देशानुसार, लोकसभा चुनाव-2024 में राजस्थान की 20-बांसवाड़ा (अजजा) लोकसभा चुनाव में भारतीय आदिवासी पार्टी को समर्थन दिया गया है. इसमें आगे कहा गया है कि आपको अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार निर्देशित किया जा रहा है.
इसमें आगे कहा गया है आप बासंवाडा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार राजकुमार रोत के समर्थन में ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को मतदान करवाने के लिए प्रेरित कर अपना सहयोग प्रदान करें.
कांग्रेस ने इन नेताओं को किया निष्कासित
चौंकाने वाली बात यह है कि नामांकन वापसी के अंतिम दिन की एक रात पहले 7 अप्रैल को सोशल मीडिया पर सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भारत आदिवासी पार्टी से गठबंधन की घोषणा की थी, लेकिन 10 दिन पहले कांग्रेस न अपने फैसले में बड़ा बदलाव करते हुए जिला अध्यक्षों को पत्र जारी किया.
कांग्रेस सिंबल के साथ मैदान में उतरने वाले लोकसभा सीट से प्रत्याशी अरविंद डामोर और बागीदौरा (उपचुनाव) विधानसभा से प्रत्याशी कपूर पटेल को अब पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी अपने ही पार्ट के सिंबल के साथ मैदान में उतरे प्रत्याशी के खिलाफ वोट मांगेगी. जहां कई कांग्रेसी नेता यह कहते हुए दिखेंगे कि कांग्रेस को वोट न दें.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: बूंदी के सरकारी हॉस्पिटल में 6 महीने के मासूम की मौत, परिजनों ने लगाया ये गंभीर आरोप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)