Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में दूसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. कोटा में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्र की भारतीय जनता पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस बार न्याय पत्र जारी किया है.
कांग्रेस के मेनिफेस्टो को लेकर मोहन प्रकाश ने कहा कि पार्टी के 'न्याय पत्र' का आधार राहुल गांधी के 'भारत जोड़ो यात्रा' और 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान करोड़ों लोगों ने जो अपनी भावनाओं, उनकी चिंता, सपनों और अपेक्षा को शामिल किया गया है. इसलिए इसका नाम न्याय पत्र रखा गया.
'सूरत में किया गया लोकतंत्र को शर्मशार'
केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने कहा कि देश में बीजेपी की जो 10 साल की हुकूमत है, यह उसका अन्याय काल है. उन्होंने इस दौरान कोटा बूंदी से बीजेपी प्रत्याशी और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पर भी निशाना साधा. मोहन प्रकाश ने आरोप लगाते हुए कहा कि ओम बिरला ने लोकसभा अध्यक्ष रहते हुए देश के एक तिहाई वोटर्स की आवाज को दबाने का काम किया है. गौतम अडानी और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलने वाले सांसदों को ओम बिरला बाहर भेज दिया करते थे
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि यही वजह है कि कोटा से ओम बिरला जीता कर संसद नहीं पहुंचाना चाहिए. कांग्रेस प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने कहा कि सूरत में लोकतंत्र को शर्मसार किया गया है. इसी तरह से चुनाव देश में होंगे. इलेक्शन कमीशन ने भी सूरत से बीजेपी के कैंडिडेट को विजय घोषित कर दिया, जबकि नोटा का प्रावधान भी इसमें शामिल था.
'RSS और मुस्लिम लीग के प्रस्ताव होते हैं समान'
कांग्रेस के मेनिफेस्टो का जिक्र करते हुए मोहन प्रकाश ने कहा कि सभी वर्गों के लिए देश में हम क्या करना चाहते हैं? उसकी रूपरेखा इस न्याय पत्र में तय किया गया है. इसमें महिला न्याय, किसान, श्रमिकों के लिए न्याय और भागीदारी की बात है. प्रत्येक में पांच- पांच गारंटी दी गई है, जिसमें युवाओं को नौकरी और किसानों के हित में एमएसपी पर कानून बनाकर देने का काम करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर दिए गए बयान को लेकर मोहन प्रकाश ने कहा,"जब हम न्याय पत्र लेकर आए तो पीएम मोदी ने कहा कि यह मुस्लिम लीग के घोषणा पत्र की प्रतिलिपि है, हमने तो मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र नहीं पढ़ा हैं." उन्होंने कहा, "इसके उलट आरएसएस और मुस्लिम लीग के जन्म से लेकर अबतक दोनों के प्रस्ताव समान होते हैं, यहां तक की आजादी के वक्त भी दोनों के प्रस्ताव समान थे."
मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, "बीजेपी के लोग 10 सालों के कामों का विवरण नहीं दे पा रहे हैं." उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "वह कह रहे हैं कि कांग्रेस का घोषणा पत्र ऐसा है कि मंगलसूत्र भी चला जाएगा. इससे एक बात जाहिर है कि पीएम मोदी को कम से कम मंगलसूत्र के महत्व के बारे में तो पता चला."
कांग्रेस का बीजेपी के आरोप पलटवार
बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश ने कहा कि पीएम मोदी कह रहे हैं कि कांग्रेस आएगी तो सारा पैसा ले जाएगी. जबकि मनरेगा जैसी योजनाओं के जरिये हमने सभी समाज के लोगों के लिए काम किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह हमने शिक्षा के अधिकार पर कानून बनाकर दिया, आदिवासियों को आदिवासी कानून बनाकर और भोजन का अधिकार दिया इसी तरह कांग्रेस की सरकार बनने पर गरीब और कमजोर लोगों को कानून बनाकर उनका अधिकार देंगे.
कांग्रेस का सोने की बढ़ती कीमतों पर तंज
सोने के बढ़ते भाव पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने कहा कि हमारी सरकार तब तब 36 हजार का 10 ग्राम सोना था, लेकिन अब बढ़कर 75 हजार प्रति 10 ग्राम हो गया है. उन्होंने तंजिया अंदजा में कहा कि अब यह तो मोदी सरकारी ही बता सकती है, वह महिलाओं को मंगलसूत्र पहनाना चाहते हैं या उतारना चाहते हैं.
मोहन प्रकाश ने कहा कि ये लोग एक तरफ केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और ज्योति मिर्धा से संविधान को बदलवाने की बात करवाते हैं, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से लेकर पूरी बीजेपी इसे नकारने में जुटी है.
ये भी पढ़ें: चुनावी सरगर्मी के बीच वसुंधरा राजे का बड़ा बयान, 'सबक सिखाना होगा...', किसके लिए कही ये बात?