Rajasthan Lok Sabha Election 2024: कोटा बूंदी लोकसभा चुनाव से पहले लगातार पार्टी में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का इधर से उधर जाने का सिलसिला जारी है, कभी कांग्रेस से बीजेपी तो कभी बीजेपी से कांग्रेस में ज्वाइनिंग हो रही है. इस बीच कोटा में कांग्रेस को आज और झटका लगेगा. अखिल भारतीय यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विजय सिंह राजू के साथ आज कई बड़े नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल होंगे.


दरअसल, लोकसभा चुनाव में कोटा उत्तर के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के कांग्रेस में आने के बाद कई नेता जमीन तलाश रहे हैं तो कई साथ दे रहे हैं. लेकिन ज्यादातर कार्यकर्ता बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. कई पार्षदों के बीजेपी में आने के बाद बुधवार को भी एक बडी टीम कांग्रेस का हाथ छोडकर बीजेपी में शामिल होंगे.


कई बडे़ नेता छोड़ रहे कांग्रेस 
विजय सिंह राजू ने बताया कि आज डीसीएम में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल होंगे. जो कार्यकर्ता बीजेपी में जा रहे हैं उन्होंने कहा है कि जब बाहरी को लोकसभा का टिकट दिया गया तो कांग्रेस के कार्यकर्ता का वजूद ही नहीं बचेगा. कार्यकतार्ओं का मनोबल भी टूट रहा है. कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है.


ये नेता भी बीजेपी में होंगे शामिल
कांग्रेस द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का निमंत्रण ठुकराए जाने पर कांग्रेस छोड़ने वाले प्रदेश के युवा कांग्रेस सचिव कंवर सिंह चौधरी भी बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. यह सभी इस कार्यक्रम में बीजेपी ज्वाइन करेंगे और प्रधानमंत्री की नीतियों से प्रभावित होकर अब बीजेपी के लिए काम करेंगे. इससे पूर्व कई कांग्रेसी कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.
 
उत्तर नगर निगम से कांग्रेस पार्षद सोनम धवन ने उपभोक्ता भंडार चेयरमेन हरिकृष्ण बिरला की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. पार्षद सोनम धवन ने कहा कि बीजेपी की विचारधारा राष्ट्र प्रथम की है, कांग्रेस की शीर्ष नेतृत्व राम मंदिर तक का विरोध करता है, इससे भगवान राम में आस्था रखने लाखों कार्यकर्ता की भावनाएं आहत हुई हैं. 


6 पार्षद छोड़ चुके कांग्रेस
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा ने कहा कि बीजेपी धर्म और राष्ट्र को सर्वोपरी रखती है, जबकी कांग्रेस राष्ट्रहित का भी विरोध कर रही है. अब तक कांग्रेस के आधा दर्जन पार्षद बीजेपी में आ चुके हैं.


ये भी पढ़ें


Lok Sabha Election: हाल ही में कांग्रेस में आए इस नेता ने अपनाए बागी तेवर, कर दिया ये बड़ा ऐलान