Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदलने का दौर लगातार जारी है. राजस्थान में कई नेता कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. वहीं मेवाड़ में एक बार फिर कांग्रेस को झटका लगा है. मंगलवार को उदयपुर में बीजेपी की क्लस्टर मीटिंग में सीएम भजन लाल शर्मा की मौजदूगी में रिटायर आरएएस अधिकारी समेत तीन नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
दरअसल, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ जिलों में डीएसओ और यूआईटी सचिव के पद पर सेवाएं देने वाले सीडी चारण बीजेपी में शामिल हुए हैं. इनके अलावा कांग्रेस के बड़े नेताओं में से एक राजपूत नेता अर्जुन सिंह चुंडावत और लोकेश गौड़ ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है. गौड़ उदयपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष के दावेदार थे.
'पेपर लीक को रोकने के लिए करेंगे त्वरित कार्रवाई'
इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, " पिछली कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ कुठाराघात किया लेकिन हमारी सरकार यह विश्वास दिलाती है कि पेपर लीक और गैंग वार की घटनाओं को रोकने की त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी. युवाओं के सपने को बिखरने वाली पेपर लीक की घटनाओं के लिए एसआईटी गठित की गई है, जिसके द्वारा अब तक 63 दोषी लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है." सीएम ने कहा कि युवाओं को खून के आंसू रुलाने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
'देश का नारा बना अबकी बार 400 पार नारा'
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, "400 पर का नारा बीजेपी कार्यकर्ता के साथ देश की जनता का हो गया है, क्योंकि कि उन्होंने देखा कि एक तरफ मजबूत नेतृत्व और दूसरी कमजोर नेतृत्व है. ऐसे नेतृत्व जो देश की गरिमा को समाप्त करता है."
इसके अलावा सीपी जोशी ने लोकसभा चुनाव की रणनीति के बारे में कहा कि अब छोटी बैठकें करनी है. 15-15 लोगों के साथ कमरे में बैठक करें. पन्ना प्रमुख लोगों से मिलें. इस मीटिंग में सीएम भजनलाल समेत प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित उदयपुर, बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से पदाधिकारी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें