Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पांचवें चरण का मतदान सोमवार (20 मई) को होने वाला है. ऐसे में राजस्थान कांग्रेस की तरफ से पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के चुनावी दौरों की चर्चा हो रही है. उन्होंने अब तक अलग-अलग राज्यों में 100 से अधिक चुनावी सभाएं की है. इतना ही नहीं वो छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी भी हैं. जानकारी के अनुसार सचिन ने 14 राज्यों में चुनावी सभाएं की हैं. उनकी जनसभा और रैली लगभग कई बड़े राज्यों में हो चुकी है.
जहां पूर्व सीएम अशोक गहलोत सिर्फ अमेठी, गोविंद सिंह डोटासरा हरियाणा में डटे हैं. वहीं सचिन पायलट ने ओडिशा से लेकर केरल तक सभाएं जारी रखी हैं. इसबार इन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. जानकारी के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सचिन पायलट लगातार दौरा कर रहे हैं. कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्त्व सचिन पायलट के दौरे खूब लगा रहा है, क्योंकि सचिन की मांग दूसरे राज्यों में खूब है. युवा, बुजुर्ग या महिला हो सभी ने सचिन की सभाएं कराई हैं.
इन राज्यों में सचिन पायलट की सभा
सचिन पायलट ने राजस्थान से ऐसे नेता हैं जिनकी मांग हर राज्य में जबरदस्त है. पांचवें चरण के लिए कल मतदान होना है. 14 राज्य, 51 लोकसभा क्षेत्र, 100 जनसभाएं सचिन पायलट ने संबोधित किया है. बता दें सिरसा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शैलजा कुमारी के समर्थन में ऐलानाबाद में आयोजित जनसभा में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने विशाल जनसभा को संबोधित किया.
सचिन ने दिल्ली में जोरदार सभाएं की हैं. हिमाचल, मध्य प्रदेश में तो लगातार सभाएं की है. इसके साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर, केरल में सभाएं की है. बड़ी बात यह कि राजस्थान कांग्रेस ही नहीं बल्कि पूरे कांग्रेस में सचिन पायलट की जोरदार मांग रही है.