'पहले भी हुए हैं और...', संविधान में बदलाव के दावों के बीच दीया कुमारी के बयान पर सियासी बवाल
Rajasthan Lok Sabha Election: दीया कुमारी से पहले नागौर से बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा का भी वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि बीजेपी संविधान में बदलाव करना चाहती है.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच संविधान बदलने का मुद्दा गर्म रहा है. वहीं एक बार इस मुद्दे को लेकर देश की सियासत गर्मा गई है. जहां पहले राजस्थान के नागौर से बीजेपी उम्मीदवार ज्योति मिर्धा का एक वीडियो सामने आया था, जिसको लेकर कांग्रेस ने उनपर संविधान बदलने की बात कहने का आरोप लगाया था. वहीं अब प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह संविधान और कुछ पुराने कानून में बदलाव की बात कहती नजर आ रही हैं. वहीं अब इसको लेकर विपक्ष बीजेपी पर एकबार फिर हमलावर है.
दरअसल, न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान दीया कुमारी ने कहा, "सविंधान में जो बदलाव आएंगे वो आएंगे ही. पहले भी तो सविंधान में बदलवा हुआ है. हमारी सरकार ने 370 का बड़ा फैसला लिया है. ऐसे फैसले आगे भी लेने हैं. ये सारे फैसले हमारे देश को आगे ले जाने के लिए हैं और ये बहुत जरूरी है."
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारा देश एक मजबूत देश बने, एक आत्मनिर्भर देश बने. हमारा देश विकसित राष्ट्र की श्रेणी में आए. हम दस साल से उस श्रेणी में नहीं थे अब धीरे-धीरे आ रहे हैं. अगर हम चाहते हैं कि विश्व की अर्थव्यवस्था बने तो उसके लिए जरूरी है कि कुछ पुराने कानून थे जिन्हें बदलने की आवश्यकता है और ये पीएम मोदी करेंगे.
कांग्रेस ने घेरा
वहीं अब दीया कुमारी की इस वीडियो को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने हमला बोला है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "संविधान बदलना है क्योंकि हमें कुछ काम करने हैं. यह कथन राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का है. कोई संशय ही नहीं है कि बीजेपी का पूरा षड्यंत्र, पूरी साजिश संविधान बदलने की है."
शरद पवार की पार्टी ने भी साधा निशाना
इधर, दीया कुमारी के इस बयान को लेकर शरद पवार की पार्टी ने भी आड़े हाथों लिया. पार्टी की तरफ से कहा गया, "संवैधानिक बदलाव पर बार-बार बयान देकर इसे रेखांकित करने की बीजेपी की साजिश है. जिस देश में दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र उत्सव चल रहा हो, वहां के सत्ताधारी दल के नेता अगर इस तरह संविधान बदलने की बात करने लगें तो इसे भारत का नृत्य कहा जाएगा. जनता अब बीजेपी की इस विचारधारा का समर्थन नहीं करेगी."
ये भी पढ़ें
राजस्थान के शिक्षकों को बड़ा झटका, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्कूलों में मोबाइल लाने पर लगाया बैन