Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावों के लिए आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने अन्य राज्यों की सीमा पर चौकसी के लिए नाकाबंदी बढ़ा दी है. अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है और गहनता से जांच करने के बाद आगे जाने दिया जा रहा है. आज डीग थाना क्षेत्र की बहज पुलिस चौकी पर  एस० एस० टी० टीम और  पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही कार न.RJ-14-TB-8197 से  मनोज पालीवाल पुत्र देवी प्रसाद पालीवाल नि० अतरौली जिला अलीगढ़ (उ०प्र०) हाल कनाडा को 18 लाख 69 हजार 450 रूपये लेकर जयपुर की तरफ ले जाते हुए पकड़ा है.


नकदी के बारे में जब मनोज से पूछताछ की गई तो, वह केश के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद आयकर विभाग की टीम रकम को जब्त कर लिया. पूछताछ में मनोज ने बताया कि, वह कनाडा रहता है और वह अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था. मौके पर आयकर विभाग की टीम ने पहुंचकर राशि को जब्त कर लिया है.


क्या कहना है उपखण्ड अधिकारी का 
डीग के उपखंड अधिकारी रवि गोयल ने बताया कि डीग जिले की अन्य राज्यों के साथ बॉर्डर पर नाकाबंदी कराई गई है नाकाबंदी के दौरान जांच में जुटी एस० एस० टी० / एफ०एस०टी० टीम को प्रशासन व पुलिस के द्वारा निष्पक्ष, निर्भीक तथा पारदर्शिता के साथ कार्यवाही किये जाने के सख्त निर्देश दिये गये. जिसका परिणाम रहा कि आज इतनी बड़ी कार्यवाही किये जाने में सफलता हासिल की है. जिले के चिन्हित नाकों पर गठित की गई एस० एस० टी० एवं एफ० एस० टी० को निर्देशित किया गया है कि नाकों पर इसी प्रकार की कार्यवाहियां पूरी सख्ती के साथ आगे भी लगातार जारी रखें.


क्या कहना है एसएसटी टीम प्रभारी का 
बहज पुलिस चौकी नाका प्रभारी रणधीर सिंह ने बताया है की सुबह गाड़ियों की चैकिंग के  दौरान 18 लाख 69 हजार 450 रूपये जप्त किये है, लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष और निर्भीक कराने के लिए टीम पुलिस के सहयोग से कार्य कर रही है.


क्या कहना है थानाधिकारी का 
डीग कोतवाली थाना अधिकारी रामकेश मीणा ने बताया है की बहज पुलिस चौकी स्टाफ और एसएसटी टीम ने लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश से आने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान 18 लाख 69 हजार की राशि जब्त की है। राशि को आयकर विभाग के सुपुर्द कर दिया है.


ये भी पढ़ें: Congress Candidate List 2024: कांग्रेस ने नागौर सीट हनुमान बेनीवाल को दी, अब निर्मल चौधरी ने किया बड़ा दावा