Rajasthan Election 2024: राजस्थान के इन तीन जिलों में BJP का फोकस? भंवर सिंह जैसे दिग्गजों की हुई 'घर वापसी'
Rajasthan Politics: पूर्व सांसद करण सिंह यादव, बलबीर सिंह छिल्लर, कर्ण सिंह चौधरी आदि को जोड़ा गया है. वहीं अजमेर लोकसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक भंवर सिंह पलाड़ा और सुरेश टांक को बीजेपी ज्वाइन कराया गया है.
Rajasthan lok Sabha Election 2024: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी लगातार पूर्व दिग्गजों को जोड़ रही है और खास करके उन्हें भी पार्टी में वापस ला रही है, जो पार्टी के लिए पहले बेहतर काम करते रहे हैं. इसमें पार्टी ने तीन जिलों को फोकस किया है. अलवर, अजमेर और भरतपुर को फोकस किया जा रहा है.
हालांकि, कुछ ऐसे भी जिले हैं चूरू, गंगानगर, चित्तौड़गढ़ से भी पार्टी कुछ लोगों को जोड़ रही है. लेकिन सबसे ज्यादा तैयारी अलवर अजमेर और भरतपुर के लिए की जा रही है. उन तमाम दिग्गजों को जोड़ा जा रहा है जो पार्टी से नाराज चल रहे हैं या जो अपना बड़ा असर डाल सकते हैं. इसी कड़ी में आज कई दिग्गजों ने बीजेपी में वापसी की है.
अलवर, अजमेर और भरतपुर पर पूरा फोकस
अलवर से कई नेताओं को बीजेपी में ज्वाइन कराया गया है. पूर्व सांसद करण सिंह यादव, बलबीर सिंह छिल्लर, कर्ण सिंह चौधरी आदि को जोड़ा गया है. वहीं अजमेर लोकसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक भंवर सिंह पलाड़ा और सुरेश टांक को बीजेपी जॉइन कराया गया है. ऐसे में ये दो नेता अपने-अपने क्षेत्र में बड़ा प्रभाव रखते हैं. पूर्व विधायक नसीराबाद महेंद्र सिंह गुर्जर ने भी बीजेपी ज्वाइन किया है. भरतपुर से कई दिग्गजों ने बीजेपी ज्वाइन की है. भरतपुर सुरक्षित लोकसभा सीट है. इसलिए, इसपर दोनों दलों ने पूरी ताकत झोंक दिया है. ऐसे तमाम नेता और हैं जिन्हें बीजेपी में लाया जा सकता है.
भंवर पलाड़ा और सुरेश टांक हुए बीजेपीई
पूर्व विधायक सुशीला कंवर और उनके पति भंवर सिंह पलाड़ा पहले बीजेपी में रह चुके हैं. उनकी वापसी बीजेपी में हुई है. इसे बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम माना जा रहा है. वहीं अजमेर लोकसभा क्षेत्र के किशनगढ़ से निर्दलीय विधायक रहे सुरेश टांक ने भी बीजेपी जॉइन किया है. तीन जिलों में इन नेताओं को ज्वाइन कराया जा रहा है.
कब है लोकसभा चुनाव
बतादे कि राजस्थान के गंगानगर, अलवर, भरतपुर में 19 अप्रेल को राजस्थान लोकसभा चुनाव होने है. वहीं अजमेर, चित्तौड़गढ़ में 26 अप्रेल को राजस्थान लोकसभा चुनाव होने है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Date: राजस्थान में आपके इलाके में लोकसभा चुनाव के लिए कब होंगे मतदान? यहां जानें सबकुछ