Bharatpur Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. राजस्थान में दो चरणों में लोकसभा का चुनाव संपन्न होंगे. भरतपुर संभाग की तीनो लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है.


जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा मीडिया प्रतिनिधियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि आदर्श आचार संहिता लगते ही जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. 


8 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता करेंगे मतदान
भरतपुर लोकसभा सीट के लिए तीन जिलों की 8 विधानसभा क्षेत्र के मतदाता वोट डालकर लोकसभा सदस्य को चुनेंगे. निर्वाचन अधिकारी डॉ. यादव ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में भरतपुर जिले की 4 विधानसभा क्षेत्र भरतपुर, नदबई, वैर एवं बयाना तथा डीग जिले की 3 विधानसभा क्षेत्र कामां, नगर व डीग-कुम्हेर तथा अलवर जिले की कठूमर विधानसभा क्षेत्र शामिल है. भरतपुर लोकसभा सीट पर पहले चरन में 19 अप्रैल को चुनाव है.


21 लाख 12 हजार 140 मतदाता चुनेंगे सांसद 
भरतपुर एवं डीग जिले की 7 विधानसभा में कुल 18 लाख 83 हजार 363 मतदाता हैं जिनमें 10 लाख 2 हजार 938 पुरुष एवं 8 लाख 80 हजार 404 महिला मतदाता हैं. अलवर जिले की  कठूमर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 28 हजार 777 कुल मतदाता है जिनमें 1 लाख 22 हजार 282 पुरुष एवं 1 लाख 6 हजार 495 महिला मतदाता शामिल हैं. कुल 21 लाख 12 हजार 140 मतदाता है.


भरतपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1789 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं जिनमें 26 सहायक मतदान केन्द्र और कठूमर विधानसभा क्षेत्र में कुल 232 मतदान केन्द्र है जिनमें एक सहायक मतदान केन्द्र शामिल है. उन्होंने बताया कि कुल 869 क्रिटीकल मतदान केन्द्र हैं जिनमें 54 क्रिटीकल मतदान केन्द्र कठूमर विधानसभा क्षेत्र के शामिल हैं.
 
63 हजार 790 युवा एवं 80 प्लस के 20 हजार 988 मतदाता
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिले में 63 हजार 790 युवा मतदाता  एवं 80 वर्ष आयु से अधिक के 20 हजार 988 मतदाता हैं. इसी प्रकार 20 हजार 706 दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. ईपी रेसो वर्तमान में 637 है एवं जेण्डर रेसो 878 हैं के बारे में भी जानकारी दी गई.


183 टीमें रहेंगी नजर
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता की पालना के लिये लोकसभा क्षेत्र में 22 अन्तर्राज्यीय, 10 अर्न्त जिला चैक पोस्ट स्थापित की गई है, 63 स्थानों पर एसएसटी टीम, 7 स्थानों पर वीएसटी टीम, 63 एफएसटी टीम, 7 वीवीटी टीम एवं 7 अकाउंट की टीम, 8 एईओ टीम तैनात हैं. जो निरंतर आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करेंगी तथा प्रत्येक गतिविधि पर नजर भी रखेंगी.


ये भी पढ़ें: चुनावी हलचल के बीच पंजाब पहुंचीं वसुंधरा राजे, कहा- 'मैं यहां जनता से सुझाव लेने आई हूं ताकि...'