Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है. स्थानीय नेता हों या फिर केंद्रीय नेता, सभी जनता के बीच जाकर अपने लिए वोट और समर्थन की मांग कर रहे हैं. इस बीच राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कांग्रेस समेत विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास ऐसा नेता नहीं है जिसे वह पीएम का उम्मीदवार घोषित कर सकें.


न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए दीया कुमारी ने कहा, "सबसे बड़ा सवाल यही है कि वह अपने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार तय क्यों नहीं कर रहे हैं, उसका एलान क्यों नहीं कर रहे हैं. इसका कारण यही है कि इसकी घोषणा करते ही उनका गठबंधन टूट जाएगा, ये हम सभी जानते हैं. वहीं हमारे पास नेता भी है नीति भी है नीयत भी है. सबकुछ साफ है. पीएम मोदी लॉन्ग टर्म विजन के साथ देश को आगे ले जा रहे हैं, जो कि बहुत जरूरी है."


 






उन्होंने आगे कहा, "जिन्हें जो कुछ कहना है कहते रहें, मैं तो यही कहूंगी कि हमारे जो बड़े नेता हैं पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा से लेकर राज्यों के मुख्यमंत्री भी आ रहे हैं, जनता से कनेक्ट कर रहे हैं. चाहे पिछले लोकसभा चुनाव हों या विधानसभा चुनाव हों हमारे बड़े नेता जनता से आकर मिलते हैं." 


डिप्टी सीएम ने विपक्ष को घेरते हुए कहा, "उनके पास नेता ही नहीं हैं. उनके नेता अगर आ भी जाएं तो शायद जनता नाराज हो जाए, पता नहीं क्या हो जाए, क्योंकि उनके पास कोई है ही नहीं."


ये भी पढ़ें


भरतपुर लोकसभा सीट पर मतदान प्रतिशत में आई कमी, जानें कहां कितनी आई गिरावट?