Rajasthan News Today: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बाद दो महीने बाद ही लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजने लगी थी. इसलिए पिछले कई महीनों से राज्य सरकार अचार सहिंता लगने की वजह से कोई बड़ी घोषणा नहीं कर पा रही है. इसे लेकर यहां पर एक तरह से खामोशी बनी हुई है. 


एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कई बड़ी बातें कहीं हैं. उन्होंने जनता को राहत देने का दावा किया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार जनता को बड़ी राहत देने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही साथ कई सुविधाओं पर भी काम करने की तैयारी है. साथ ही उन्होंने राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया है. 


4 जून के पहले क्या करेगी राजस्थान सरकार?
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि राजस्थान में सरकार बनने के दो महीने के दरम्यान ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कई बड़ी राहत दी है. महिलाओं को रसोई गैस 450 में दिया. ईआरसीपी योजना और पेट्रोल-डीजल में सरकार ने बड़ी राहत दी है. उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने लोकसभा चुनाव खत्म होते ही अचार सहिंता भी हट जाएगी. इसके बाद निश्चित रूप से हर वर्ग और हर क्षेत्र के लिए जो भी राहत के लिए हो सकेगा, सबकी समीक्षा करके राहत दी जाएगी.


रोडवेज में शामिल की जाएंगी नई बसें
प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि परिवहन के क्षेत्र में जल्द ही बदलाव दिखेगा. रोडवेज में नई बसें लाकर आमजन को राहत दिए जाने की तैयारी है. इसके लिए पूरा खाका तैयार कर लिया गया है, उसमें सब कुछ तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जुलाई से पहले नई बसें आ जाएंगी. सड़क सुरक्षा में नई तकनीकी का इस्तेमाल करेंगे. डिप्टी सीएम ने कहा कि राजस्थान में दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए काम किया जाएगा. आने वाले दिनों में आमजन को राहत देने की पूरी तैयारी है.


'ट्रांसफर पॉलिसी पर नहीं है तैयारी'
ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि इस पर अभी कोई तैयारी नहीं है. आचार संहिता खत्म होने के बाद पहले विकास के काम पर फोकस किया जाएगा, उसके बाद ट्रांसफर पालिसी पर काम किया जाएगा. यूनिवर्सिटी भर्ती परीक्षा में पूरी पारदर्शिता अपनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि शेखावटी यूनिवर्सिटी में भर्ती प्रकिया में कोई भी कमी मिलेगी तो कार्रवाई होगी. हमारी पूरी नजर बनी हुई है. वहां पर परीक्षा हुई है लेकिन कोई कमी होगी तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा. बेहतर तरीके का बजट पेश किया जाएगा.


'राजस्थान में सभी सीटों पर जीतेगी बीजेपी'
लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. इसकी वजह यह है कि कांग्रेस ने यहां पर सिर्फ लोगों को धोखा दिया है. बीजेपी यहां पर सेवा करने के भाव से काम कर रही है. यहां पर डबल इंजन के काम को मुहर लगेगी.


ये भी पढ़ें: Bharatpur Weather: भरतपुर में गर्मी से हाल-बेहाल, पारा 46 डिग्री के पार, बिजली कटौती और पानी की कमी से बढ़ी परेशानी