Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मेवाड़ और वागड़ की 4 लोकसभा सीट पर मतदान होगा. मेवाड़ की तीन लोकसभा सीट राजसमंद, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ पर दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है. इन सीटों पर कांग्रेस बीजेपी आमने सामने हैं.


प्रदेश की वागड़ यानी बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस असमंज की स्थिति में है. हालांकि अभी किसी तरह का विवाद सामने नहीं आया है. इस सीट पर आज से 10 दिन बाद मतदान होने वाला है. कांग्रेस पार्टी के अपने ही पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि साथ नहीं आ रहे हैं. ऐसे में वहां के कद्दावर नेता जयपुर के चक्कर लगा रहे हैं. 


कांग्रेस आलाकमान ने पदाधिकारियों से लिया फीडबैक
बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी में असमंजस की स्थिति बरकरार है. इसके पीछे कारण है एक धड़ा आलाकमान के आदेश को मानकर भारत आदिवासी पार्टी के प्रचार में लगा हुआ है, जबकि दूसरा धड़ा कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने में लगा है. कुछ दिग्गज तो चुनावी मैदान में नजर ही नहीं आ रहे हैं. 


इसको लेकर बांसवाड़ा विधायक अर्जुन बामनिया और बांसवाड़ा जिलाध्यक्ष रमेश पंड्या को जयपुर बुलाकर फीडबैक लिया गया है. इसके लिए पार्टी में नया प्लान तैयार कर रही है. हालांकि चुनाव में दिन कम हैं, ऐसे में कांग्रेस क्या कदम उठाएगी यह सोचने की बात है. चर्चा है कि बांसवाड़ा जिले में 4 कांग्रेस विधायकों में से दो चुनाव प्रचार के सामने नहीं आ रहे हैं. 


गठबंधन के बाद कांग्रेस में फंसा पेंच
बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर बीजेपी से महेंद्रजीत सिंह मालवीय, भारत आदिवासी पार्टी से राजकुमार रोत और कांग्रेस से अरविंद डामोर प्रत्याशी हैं. बीजेपी महेंद्रजीत सिंह मालवीय के पक्ष में जोरशोर से प्रचार कर रही है और पार्टी में कोई बड़ी गुटबाजी सामने नहीं आई है. 


इस सीट पर कांग्रेस ने भारत आदिवासी पार्टी से गठबंधन किया है. ऐसे में कांग्रेस के मुख्य दिग्गज नेता राजकुमार रोत को जिताने के लिए प्रचार में लगे हैं, लेकिन दूसरी तरफ पार्टी का प्रत्याशी भी मैदान में है तो कुछ कांग्रेसी डामोर के लिए भी प्रचार कर रहे हैं. कुछ नेता प्रचार के लिए खुलकर सामने नहीं आए हैं.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Lok Sabha Election 2024: 'पीएम मोदी कुछ समझ नहीं पा रहे या फिर...', सिरोही में प्रियंका गांधी का तंज