Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान में दूसरे चरण के लिए 13 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होंगे. जिसके लिए प्रचार- प्रसार का आज यानी बुधवार (24 अप्रैल) को आखिरी दिन है. जीत के लिए सभी दलों ने यहां पर पूरी ताकत झोंक दी है. इनमें से कई सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी में सीधा मुकाबला है.
यही वजह है कि दोनों सियासी दल दूसरे चरण के मतदान से पहले सभी सीटों पर दांव-पेंच में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. चुनाव में प्रचार के लिए सबसे अधिक दौरे राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी और कांग्रेस नेता पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने किए हैं.
इनमें से कई सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस ने दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा है. अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के लिए कई नेताओं ने सभाएं और रैलियां की हैं. मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने पूरा ताकत झोंक दी है.
दीया कुमारी के रोड शो में लगे धार्मिक नारे
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भीलवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के लिए रोड शो किया. इस रोड शो में जयश्री राम के नारे लगा गए. भीलवाड़ा में बीजेपी को पिछली बार सबसे बड़ी जीत हासिल हुई थी. इस बार यहां पर भाजपा ने देर से टिकट दिया था. इसके बाद भी भाजपा ने यहां पर पूरी ताकत लगा दी है.
पायलट का टोंक में शक्ति प्रदर्शन
राजस्थान में कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने टोंक पहुंचकर लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित कार्यकर्त्ता संवाद कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा, विधायक मुकेश भाकर, जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा, पीसीसी उपाध्यक्ष रामविलास चौधरी, पूर्व विधायक कमल बैरवा, नगर परिषद सभापति अली अहमद, कांग्रेस नेता सऊद सईदी और कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.
इन सीटों पर होंगे मतदान
राजस्थान में दूसरे चरण की 13 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान. दूसरे चरण में टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़ लोकसभा सीट पर वोटिंग होनी है.
ये भी पढ़ें: आज शाम थम जाएगा चुनावी शोर, मेवाड़-वागड़ की 4 सीटों के लिए नहीं आए कांग्रेस के स्टार प्रचारक?