जालौर-सिरोही लोकसभा सीट पर झोंकी ताकत, वैभव के लिए प्रचार में उतरा पूरा गहलोत परिवार
Rajasthan Lok Sabha Election: अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के प्रचार की कमान उनके परिवार के सदस्यों ने थाम लिया है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेटे को जिताने के लिए पहले से ही मैदान में हैं.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में वोटरों की सहानुभूति हासिल करने के लिए कई तरह से प्रचार अभियान चलाये जा रहे हैं. जालौर सिरोही सीट पर कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बेटे को चुनावी रण में उतारा है.
बेटे की जीत सुनिश्चित करने के लिए पिता ने पूरे परिवार को प्रचार में उतार दिया है. गहलोत परिवार ने वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) के लिए चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. बेटे को जिताने के लिए अशोक गहलोत पहले से मैदान में उतरे हुए हैं.
गहलोत परिवार ने बेटे के लिए झोंकी ताकत
अब वैभव गेहलोत की मां, पत्नी हिमांशी गहलोत और बेटी काश्विनी गहलोत ने प्रचार की कमान संभाल ली है. लोकसभा क्षेत्र में वैभव की पत्नी और बेटी दोनों महिलाओं के साथ डोर टू डोर संपर्क साध रही हैं. हिमांशी गहलोत ने पति की जीत के लिए क्षेत्रपाल मंदिर में प्रार्थना भी की. अशोक गहलोत भी बेटे के समर्थन में लगातार दौरे कर कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं. सांचौर में उन्होंने बेटे के लिए चुनावी सभा की. वैभव गहलोत के चुनाव प्रचार में गहलोत परिवार उतरा हुआ है.
पत्नी और बेटी ने थामा चुनाव प्रचार की कमान
हिमांशी गहलोत ने भीनमाल दौरे के दौरान बताया कि जालौर सिरोही लोकसभा क्षेत्र में नामांकन के बाद महिलाओं से संपर्क और जनसंपर्क कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि महिलाओं के स्थानीय मुद्दे हैं. मुद्दों का समाधान के लिए महिलाओं का फीडबैक लिया जा रहा है.
उन्होंने कहा घर-परिवार चलाने में महिलाओं का अहम योगदान रहता है. महिला शक्ति भी चुनाव के लिए बहुत बड़ी अहमियत रखती है. उन्होंने बताया कि आज भीनमाल का दौरा किया था. भीनमाल की चुनावी सभा में पति के लिए महिलाओं का समर्थन मांगा. उन्होंने आगे बताया कि मंदिर में दर्शन पूजन कर पति की जीत के लिए मनोकामना की.