Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Result: राजस्थान में कल लोकसभा की 25 सीटों के लिए परिणाम घोषित होंगे. इसके लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है. अब रोचक यह है कि किस सीट का पहले परिणाम आएगा. जानकारी के अनुसार सबसे पहले टोंक सवाई माधोपुर का नतीजा आएगा और सबसे बाद में राजसमंद का नतीजे घोषित होंगे.
एग्जिटपोल के हिसाब से प्रशासन बेहद एक्टिव हो गया है. हर तरह की तैयारी कर रहा है. विपक्षी दल भी इस बात को लेकर अलर्ट है और उनके यहां पूरी तैयारी चल रही है. वहीं, सत्ता पक्ष ने भी इसके लिए बैठक कर लिया है. प्रदेश स्तर के नेताओं को इसके लिए ट्रेंड किया गया है. किसी भी तरह कोई लापरवाही न हो इसके लिए राजनीतिक दल पूरी तरह से तैयार हैं. प्रदेश स्तर के नेता राजस्थान में आ चुके हैं.
सीट वार ऐसी है तैयारी ?
गंगानगर 21, बीकानेर 21, चूरू 22, झुंझुनूं 26, सीकर 21, जयपुर ग्रामीण 22, जयपुर 21, अलवर 21, भरतपुर 21, करौली धौलपुर 23, टोंक सवाई माधोपुर 20, अजमेर 21, नागौर 22, पाली 23, जोधपुर 24, बाड़मेर 23, जालोर 25, उदयपुर 23, बांसवाड़ा 27, चित्तौड़गढ़ 23, राजसमंद 28, भीलवाड़ा 23, कोटा 24 झालावाड़ बारा 26 राउंड काउंटिंग होगी.
क्या रहा है पहले ?
वर्ष 2014 और 2019 में इन सभी सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है. बीजेपी जहां इन सभी सीटों पर हैट्रिक लगाने की बात कह रही है, वहीं कांग्रेस इस बार कई सीटों पर जीत के दावे कर रही है. वही, एग्जिटपोल के बाद एक राजनीतिक हलचल दिख रही है. टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट का रिजल्ट सबसे पहले आएगा, जिसपर कांटें की लड़ाई बताई जा रही है. वहीं, राजसमंद का सबसे आखिर में रिजल्ट घोषित होगा, जिसे बीजेपी के पक्ष में बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: भरतपुर में खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बस, 37 यात्रियों को आई चोट, गंभीर रूप घायल जयपुर रेफर