Rajasthan Lok Sabha Election 2024: 'लोकसभा चुनाव में राजस्थान में आएंगे चौंकाने वाले परिणाम', अशोक गहलोत का दावा
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा पिछले दो बार से बीजेपी 25-0 से ज्यादा सीटें जीत रही हैं, लेकिन अब हालात बदल गए हैं. अब माहौल कांग्रेस के पक्ष में है.
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल को होने वाला है. जहां प्रथम चरण में चुनाव होने हैं, वहां बीजेपी-कांग्रेस के स्टार प्रचारक चुनावी सभा कर रहे हैं. साथ ही दोनों पार्टियों ने अपने-अपने घोषणापत्र भी जारी कर दिए हैं. अब दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे के घोषणापत्र को लेकर जमकर हमला बोल रहे हैं. इस बीच राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बीजेपी के मेनिफेस्टो और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर जमकर निशाना साधा है.
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि 'पिछले दो बार से बीजेपी 25-0 से जीत रही हैं, लेकिन अब हालात बदल गए हैं. अब माहौल कांग्रेस के पक्ष में है. कितनी सीटें आएंगी इसके बार में मैं नहीं कह सकता, लेकिन परिणाम चौंकाने वाले आएंगे. अब हर दिन कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनता जा रहा है.'
#WATCH | Jaipur: Former Rajasthan CM & Congress leader, Ashok Gehlot says, "From the last two times they're (BJP) winning by 25-0, but things have changed now and in favour of Congress. I can't say about the seats that we will get but the result will be surprising. The party in… pic.twitter.com/tZkUJ8V7sJ
— ANI (@ANI) April 15, 2024
'सत्ता पक्ष को ज्वलंत मुद्दों पर बात करनी चाहिए'
वहीं बीजेपी के मुद्दे 370, राम मंदिर आदि पर पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि 'ये तो इनके फैसले हैं, मुद्दा तो बेरोजगारी है, लेकिन उसपर ये लोग बात नहीं करते हैं. सत्ता में रहने वाली पार्टी को लोगों के ज्वलंत मुद्दों पर बात करनी चाहिए. हमने घोषणा पत्र में 5 न्याय और 25 गारंटी दी है, लेकिन बीजेपी इस पर बात नहीं करेगी. यह लोग कह रहे कि कांग्रेस का घोषणापत्र मुस्लिम लीग से प्रभावित है, इसका क्या मतलब है? इससे पता चलता है कि पीएम मोदी बौखला गए हैं.'
'2014 में जो वादा किए वो अभी तक पूरा नहीं हुआ'
बीजेपी के घोषणा पत्र के बारे में अशोक गहलोत ने कहा कि 'मैंने उनका पूरा घोषणा पत्र नहीं पढ़ा है इसलिए मैं बहुत कुछ नहीं कह सकता, लेकिन 2014 में जब प्रधानमंत्री बनने जा रहे थे, उस समय जो वादे किए गए थे. जैसे काला धन लाएंगे, 15 लाख रुपये सबके खाते में आएंगे, दो करोड़ नौकरी दे देंगे इन बातों का जवाब पीएम मोदी ने आज तक नहीं दिया. उन मुद्दों पर चर्चा भी नहीं हो रही. जनता तो उनका जवाब चाहती है, ये बाद में सोचेंगे कि 2047 तक क्या होगा?'
उन्होंने आगे कहा कि 'ये लोग पुराने वादे पूरे नहीं किए और अगले 25 साल की बात करने लग गए. मैं समझता हूं कि उनमें कोई दम नहीं है. राहुल गांधी की जो दो यात्रा निकली थी, उसके जो फीडबैक आएं हैं उसके आधार पर कांग्रेस ने प्रयास किया है. उन जनभावनाओं को आधार बनाकार मेनिफेस्टो बनाया गया है, उसपर चर्चा की जा रही है. गारंटी कार्ड बांटे जा रहे हैं. हमारे पास विपक्ष में होते हुए भी बहुत कुछ कहने को है, वो सत्ता पक्ष में हैं उनके पास तो और भी फीडबैक होता है, उस पर चर्चा करें. जो घोषणा उन्होंने की है ये तो बहुत पहले की है, चाहे घर बनाने की बात हो या किसानों के लिए कुछ करने की बात हो.'
राजस्थान की 25 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव होना है. पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी, जो कि 19 अप्रैल को होगी. वहीं 13 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग की जाएगी.