Rajasthan: झालावाड़ में पूर्व CM वसुंधरा राजे ने BJP-कांग्रेस में बताया अंतर, कहा- 'किस तरह से जनता को...'
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: वसुंधरा राजे ने कहा कि 26 अप्रैल को 2 सावे है. एक कन्यादान और दूसरा मतदान का, दोनों जरूरी है. ज्यादातर शादी शाम को होती है. इसलिए सुबह मतदान और शाम को कन्यादान करो.
![Rajasthan: झालावाड़ में पूर्व CM वसुंधरा राजे ने BJP-कांग्रेस में बताया अंतर, कहा- 'किस तरह से जनता को...' Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Former CM Vasundhara Raje attacks Congress in Jhalawar Baran Seat Rajasthan: झालावाड़ में पूर्व CM वसुंधरा राजे ने BJP-कांग्रेस में बताया अंतर, कहा- 'किस तरह से जनता को...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/25/646a26ade36da23d72e3486f394a4f7c1714015474136489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में झालावाड़-बारां सीट पर शुक्रवार (26 अप्रैल) को मतदान होना है. क्षेत्र में बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशियों का लगातार प्रचार जारी है. इस बीच पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) अपने बेटे और बीजेपी प्रत्याशी दुष्यंत सिंह (Dushyant Singh) के लिए लगातार चुनाव प्रचार कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने जनता को कांग्रेस और बीजेपी के बीच का अंतर बताया.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा कि 'आज रटलाई में भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह के समर्थन में कार्यकर्ता से संवाद किया. कांग्रेस और भाजपा में अंतर है, बीजेपी देने में विश्वास रखती है, कांग्रेस लेने में. चुनाव लड़ने वालों ने प्रभारी मंत्री रहकर क्या किया ये लोगों को बताना चाहिए. लोगों को लूटने के अलावा कुछ नहीं किया. उस वक्त हर तरफ से विकास की नहीं भ्रष्टाचार की आवाजे सुनाई देती थीं. किस तरह से जनता को लूटा यह सब जानते हैं.'
26 अप्रैल को 2 सावे हैं। एक कन्यादान का और दूसरा मतदान का। दोनो ही जरूरी है। क्योंकि ज़्यादातर शादियाँ शाम को होती है। इस लिए सुबह करो मतदान और शाम को कन्यादान।
— Vasundhara Raje (मोदी का परिवार) (@VasundharaBJP) April 24, 2024
अब मेरा पूरा फ़ोकस झालावाड़-बारां क्षेत्र में कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने पर रहेगा। 35 साल के कार्यकाल में वो… pic.twitter.com/3IyAR0hBtE
'35 साल के कार्यकाल में वो ही किया जो लोगों ने चाहा'
वसुंधरा राजे ने एक दूसरे पोस्ट में कहा कि '26 अप्रैल को 2 सावे है. एक कन्यादान का और दूसरा मतदान का, दोनों ही जरूरी है. क्योंकि ज्यादातर शादियां शाम को होती है. इस लिए सुबह करो मतदान और शाम को कन्यादान. अब मेरा पूरा फोकस झालावाड़-बारां क्षेत्र में कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने पर रहेगा. 35 साल के कार्यकाल में वो ही किया जो यहां के लोगों ने चाहा. नतीजतन यह क्षेत्र आज देश के विकसित लोकसभा क्षेत्रों में गिना जाता है. इस क्षेत्र से 4 पीढ़ियों का रिश्ता ही हमारी जीत का रास्ता है.'
बता दें झालावाड़ा-बारां सीट से कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन भाया को चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि बीजेपी ने मौजूदा सांसद और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह को टिकट दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)