प्रियंका गांधी के रोड शो में कांग्रेस MLA जुबेर खान से धक्का-मुक्की पर भड़के गोविंद डोटासरा, अलवर पुलिस को दी ये चेतावनी
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अलवर में प्रियंका गांधी के रोड शो के दौरान विधायक ज़ुबैर खान के साथ पुलिस की ओर से की गई बदतमीजी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगी.
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने राजस्थान की अलवर (Alwar) लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सोमवार (15 अप्रैल) को रोड शो किया. इस दौरान रामगढ़ के विधायक जुबेर खान और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई. इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पुलिस प्रशासन पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दोषियों कि खिलाफ कार्रवाई हो वरना अलवर पुलिस एक बड़ी लड़ाई के लिए तैयार रहे.
दरअसल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा कि 'सोमवार को अलवर में प्रियंका गांधी के रोड शो के दौरान विधायक ज़ुबैर खान के साथ पुलिस द्वारा की गई बदतमीजी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगी. घटना की जांच कर तुरन्त दोषियों पर कार्यवाही हो वरना अलवर पुलिस एक बड़ी लड़ाई के लिए तैयार रहे.'
आज अलवर में प्रियंका गांधी जी के रोड़शो के दौरान विधायक ज़ुबैर खान जी के साथ पुलिस द्वारा की गई बदतमीजी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगी ।घटना की जाँच कर तुरन्त दोषियों पर कार्यवाही हो वरना अलवर पुलिस एक बड़ी लड़ाई के लिए तैयार रहे।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) April 15, 2024
पूर्व सीएम भी रोड शो में हुए शामिल
बता दें कि सोमवार को अलवर रोड शो में प्रियंका गांधी एक खुली छत वाले गाड़ी पर सवार थीं. उनके साथ राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव और भंवर जितेंद्र सिंह भी रहे. सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने कांग्रेस नेताओं का अभिवादन किया. बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में नारे लगाते हुए साथ चल रहे थे. इस दौरान लोगों ने अपनी समस्याएं कागज पर लिखकर प्रियंका गांधी तक पहुंचाई.
कांग्रेस ने अलवर सीट से ललित यादव को उम्मीदवार बनाया है जो विधायक भी हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव इस सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. राजस्थान में प्रचार की जिम्मेदारी प्रियंका गांधी ने संभाली हुई है. राजस्थान की 25 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव होना है. पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी, जो कि 19 अप्रैल को होगी. वहीं 13 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग की जाएगी.