Lok Sabha Election 2024: बागियों की वापसी पर कांग्रेस में बगावत, मानवेंद्र सिंह ने खड़े किए सवाल, जानें क्या कहा?
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान कांग्रेस में सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. बीते दिनों पार्टी के एक फैसले पर कर्नल मानवेंद्र सिंह ने सवाल खड़े किए हैं.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजस्थान सहित पूरे देश में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. कई नेता बेहतर सियासी भविष्य की तलाश में दूसरे दल का दामन थाम रहे हैं. राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं. बीजेपी ने 15 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है, दूसरी तरफ कांग्रेस ने 10 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए हैं.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान बाड़मेर से बगावत करने वाले दो नेताओं को कांग्रेस ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था. बीते दिन इन दोनों नेताओं के निष्कासन को रद्द कर दिया गया. इन दोनों नेताओं के निष्कासन रद्द होने से पार्टी के अंदर द्वंद शुरू हो गया है.
निष्कासन के बाद छः वर्ष की अवधि काफी जल्दी बीत गई! pic.twitter.com/P2hfrdasfQ
— Manvendra Singh (@ManvendraJasol) March 22, 2024
बागियों की वापसी पर बगावत के सुर
कर्नल मानवेंद्र सिंह का एक सोशल मीडिया पोस्ट सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है. उस पोस्ट के जरिए कर्नल मानवेंद्र सिंह ने पार्टी के फैसले पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पहले ट्विटर) पर दोनों बागी नेताओं के निष्कासन रद्द होने की खबर को फोटो के साथ पोस्ट करते हुए लिखा कि "निष्कासन के 6 साल की अवधि काफी जल्दी बीत गई."
बीते साल हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में सुनील परिहार ने कांग्रेस से बगावत कर सिवाना सीट से चुनाव लड़ा था. जबकि बाड़मेर के जिला अध्यक्ष ने फतेह खान ने शिव सीट से चुनाव लड़े थे. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने सुनील परिहार और फतेह खान का निष्कासन रद्द कर दिया. इस फैसले से पार्टी विरोध के सुर उठने लगे हैं.
मानेवेंद्र सिंह ने उठाए सवाल
बता दें, कांग्रेस पार्टी से बगावत करने वाले दोनों नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया था. इन्हीं दोनों नेताओं की घर वापसी को लेकर कांग्रेस के कर्नल मानवेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट कर सवाल खड़े किए हैं. जहां उन्होंने तंजिया अंदाज में लिखा कि दोनों के निष्कासन की अवधि 6 साल काफी जल्दी बीत गई है. उनके इस पोस्ट पर सियासी गलियारों में एक नई बहस छिड़ गई है.
बाड़मेर सीट से साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कर्नल मानवेंद्र सिंह को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया था. भारतीय जनता पार्टी के कैलाश चौधरी को 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत मिली थी. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से बगावत करने वाले उम्मेदाराम बेनीवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है.
गौरतलब हो कि हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जोधपुर दौरे के दौरान उनकी मुलाकात बंद कमरे में हुई थी. वहीं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ भी उनकी मुलाकातों की चर्चा सियासी गलियारों में चल रही है.