Rajasthan Lok Sabha Election: राजस्थान में मतदान से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, 425 नेता-कार्यकर्ता BJP में शामिल
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. यहां सैंकड़ों नेता और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव की वोटिंग से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के पूर्व विधायक समेत 400 से अधिक नेता और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर कांग्रेस के पूर्व विधायक, कांग्रेस के जिला एवं प्रदेश पदाधिकारियों, प्रधान, पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्यों सहित 22 प्रमुख लोगों समेत कुुल 425 ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व विधायक गंगाजल मील ने कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में मैने बहुत लंबे समय तक काम किया लेकिन कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टिकिट वितरण में मनमानी की है. जब हमने प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से शिकायत की तो उन्होने भी हमारी नहीं सुनी. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है.
ये नेता बीजेपी में शामिल
बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं में पूर्व विधायक गंगाजल मील, सूरतगढ़ प्रधान हजारीराम मील, कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के पूर्व चेयरमैन सुशील शर्मा, सूरतगढ़ से प्रत्याशी रहे हनुमान मील, पूर्व जिलाध्यक्ष मांगीलाल जोशी, पीसीसी के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक अवस्थी, महेश शर्मा, सीकर से निर्दलीय प्रत्याशी रहे ताराचंद धायल, पूर्व आयुक्त जीएसटी महेन्द्र कुमार शर्मा, राजेन्द्र तांबी, अभियोजन निदेशक महेन्द्र गुप्ता शामिल हैं.
इसी तरह पूर्व जिला कांग्रेस सचिव पृथ्वीराज चौहान, चामुण्डा सेना अध्यक्ष विक्रम सिंह परिहार, हेतराम मील, पं. भागेन्द्र शास्त्री, मुजीब आजाद, पूर्व पार्षद हेमंत शर्मा, मनोहर लाल गुप्ता, डॉ. गजेन्द्र सिंह तोमर, दिनेश माली,परेश सोनी, घनश्याम गंगवाल,प्रकाश सनाढ्य, और गणेश पारीवाल सहित अन्य लोगों को बीजेपी का दुपट्टा पहनाकर बीजेपी ज्वाइन किया है.
कांग्रेस पर जोरदार हमला
कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं महामंत्री रहे सुशील शर्मा ने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद कांग्रेस पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होने कहा कि कांग्रेस आज चार खंडों में बटी है. कांग्रेस ने राममंदिर और सनातन का विरोध किया जिससे हर व्यक्ति की भावनाएं आहत हुई हैं. बीजेपी ने भजनलाल शर्मा जैसे साधारण कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाकर यह साबित किया कि बीजेपी में कार्यकर्ता की कदर है.
उन्होंने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा ने महज कुछ महिनों में पेपर लीक के खिलाफ एसआईटी का गठन कर पेपर माफियाओं पर कार्रवाई की. वहीं ईआरसीपी और यमुना जल समझौते जैसे ऐतिहासिक कार्य किये हैं. इस आधार पर हम कह सकते हैं कि अबकी बार 400 पार का नारा अवश्य साकार होगा.
ये भी पढ़ें