मेवाड़-वागड़ के सियासी दिग्गजों के गढ़ में हुई बंपर वोटिंग, महेंद्रजीत सिंह मालवीय का बाड़मेर रहा अव्वल
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान लोकसभा चुनाव में सबकी नजरें मेवाड़ वागड़ की चार लोकसभा सीटों पर थी. इसकी वजह ये है कि चुनाव से पहले यहां पर कई बड़े सियासी उलटफेर देखने को मिला.
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को चुनाव संपन्न हो गया. इसमें मेवाड़-वागड़ की चार लोकसभा सीटों पर भी मतदान हुआ. चुनाव आयोग के जरिये जारी आंकड़ों के मुताबिक, दूसरे चरण में पहले चरण से अधिक मतदान हुआ.
इन सभी लोकसभा सीटों पर साल 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले मतदान कम हुआ है. हालांकि मेवाड़ बागड़ के दिग्गज नेता, मंत्री और पूर्व मंत्री के विधानसभा क्षेत्र को देखें तो यहां पर रिकार्ड मतदान हुआ है. इसमें सबसे ज्यादा कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए महेंद्रजीत सिंह मालवीय के विधानसभा क्षेत्र बागीदौर में मतदान हुआ है.
मतदान फीसदी की तुलना
आंकड़ों के जरिये समझते हैं कि पिछले और हालिया लोकसभा चुनाव में कितना मतदान हुआ था. इस बार चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट पर 67.83 फीसदी मतदान हुआ जबकि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां पर 72.17 फीसदी मतदान हुआ था.
इसी तरह राजसमंद लोकसभा सीट पर साल 2024 में 58.19 फीसदी मतदान हुआ, जबकि पिछले चुनाव में 64.63 फीसदी मतदान हुआ था. उदयपुर लोकसभा सीट पर 62.51 फीसदी मतदान हुआ और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 69.99 फीसदी मतदान हुआ था. बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर 72.24 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि पिछले चुनाव में 72.78 फीसदी मतदान हुआ था.
दिग्गजों के क्षेत्रों में कितनी हुई वोटिंग
मंत्री, पूर्व मंत्री और चर्चित चेहरों के विधानसभा में हुई वोटिंग की तुलना करें तो सबसे ज्यादा महेंद्र जीत सिंह मालविया के विधानसभा क्षेत्र बागीदौरा में मतदान हुआ है. इसके बाद जनजातीय मंत्री बाबूलाल खराड़ी के विधानसभा क्षेत्र झाड़ोल में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा मतदान हुआ है.
झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र का शुमार पिछड़े इलाकों में माना जाता है. सबसे कम मतदान कांग्रेस के पूर्व सीडब्ल्यूसी सदस्य और पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा के सलूंबर विधानसभा क्षेत्र में हुआ है. राजस्थान की पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार ने उदयपुर से अलग कर सलूंबर को जिला बनाया था.
वर्तमान मंत्री के क्षेत्र कितनी हुई वोटिंग
बाबू लाल खराड़ी (बीजेपी) : झाड़ोल (75.05 फीसदी)
हेमंत मीणा (बीजेपी): प्रतापगढ़ विधानसभा (73.64 फीसदी)
गौतम डाक (बीजेपी) : बड़ी सादड़ी विधानसभा (66.50 फीसदी)
पूर्व मंत्रियों ने भी मारी बाजी
महेंद्र जीत सिंह मालविया (बीजेपी) : बागीदौरा (76.66 फीसदी)
अर्जुन बामनिया (कांग्रेस) : बांसवाड़ा (74.02 फीसदी)
उदयलाल आंजना (कांग्रेस) : निंबाहेड़ा (74.60 फीसदी)
वोटर्स को खींचने में रहे कामयाब
सीपी जोशी (बीजेपी) : चितौड़गढ़ विधानसभा (65.45 फीसदी)
रघुवीर सिंह मीणा (कांग्रेस) : सलूंबर (62.88 फीसदी)
विश्वराज सिंह मेवाड़ (बीजेपी) : नाथद्वारा (65.25 फीसदी)
राज कुमार रोत (भारत आदिवासी पार्टी) : चौरासी विधानसभा (71 फीसदी)
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस में बढ़ी रस्साकशी! सुखजिंदर रंधावा ने विधायक को भेजा नोटिस, जानें वजह