Rajasthan Lok Sabha Election 2024: बाड़मेर के दुधवा खुर्द बूथ पर 85 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग, जानें- दोबारा क्यों हुआ मतदान?
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: बाड़मेर के दुधवा खुर्द बूथ पर बुधवार को पुनर्मतदान करवाया गया. इस दौरान 85.70 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई. मतदाताओं में मतदान का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान के बाड़मेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के चौहटन विधानसभा के गांव दुधवा खुर्द बूथ पर बुधवार को पुनर्मतदान किया गया. भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं में जबदस्त उत्साह देखने को मिला. 85 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. इस बूथ में फर्जी मतदान के आरोप लगे थे. इसके कुछ वीडियो भी सामने आए थे, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.
मतदाताओं को मताधिकार के अधिकार से वंचित किए जाने की बात भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी. ऐसे में मतदान की गोपनीयता भंग होने की शिकायतों के बाद चुनाव आयोग ने पुनर्मतदान का आदेश दिया था. अधिकारियों ने अनुसार, दुधवा खुर्द में पुनर्मतदान के दौरान कुल 85.70 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई.
मतदान दल के 4 सदस्य निलंबित
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गांव दुधवा खुर्द में 26 अप्रैल को मतदान कराया गया था. फर्जी मतदान और मतदाताओं के वोट ड़ालने से वंचित रह जाने के चलते पुनर्मतदान का आदेश दिया गया. वहीं मामले में बाड़मेर जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दल के चार सदस्यों को निलंबित कर दिया है. इन सदस्यों ने 26 अप्रैल को बूथ पर मतदान कराया था.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि चौहटन विधानसभा क्षेत्र के दूधवा खुर्द बूथ के मतदान केंद्र संख्या 50, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक पुनर्मतदान हुआ. यहां 1,294 पात्र मतदाता हैं और 1,109 ने वोट डाले. उन्होंने कहा कि विभाग ने चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पुनर्मतदान के लिए सभी तैयारियां की और वेबकास्टिंग भी की गईं.
इससे पहले, अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर 2 मई को पुनर्मतदान हुआ था. राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं. इनमें से पहले चरण में 12 सीटों पर 19 अप्रैल को और दूसरे चरण में 13 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान के शिक्षा मंत्री के इस बयान से शिक्षकों में खुशी का माहौल? उदयपुर में ज्ञापन सौंप की ये मांग