Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज संपन्न हो गया है. राजस्थान में 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. यहां कांग्रेस और बीजेपी के कई दिग्गजों अपने मत का इस्तेमाल किया. इस दौरान इन नेताओं ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया. 


राजस्थान में आज भजनलाल शर्मा, दिया कुमारी, सतीश पूनिया, राजेंद्र राठौड़, ज्योति मिर्धा, प्रताप सिंह खाचरियावास, गोविंद सिंह डोटासरा, बाबा बालकनाथ, गोपाल शर्मा, अमीन कागजी, रफीक खान अर्जुन राम मेघवाल, गोविंद मेघवाल ने वोट डाला. आइए जानते हैं नेताओं ने जीत को लेकर क्या कुछ कहा. 


सभी सीटें जीतेगी बीजेपी- सीएम भजनलाल
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज जयपुर में अपना वोट डाला. वहीं सीएम भजनलाल ने कहा कि कांग्रेस एक डूबता जहाज और ऐसे डूबते जहाज में कोई सवारी नहीं करना चाहता है. मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि इस बार बीजेपी राजस्थान की सभी 25 सीटें जीतकर जीत की हैट्रिक लगाएगी.


बड़े अंतर से जीतेगी बीजेपी- अर्जुन मेघवाल
वहीं केंद्रीय मंत्री और बीकानेर से बीजेपी के प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल ने भी बीजेपी की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा जिस तरह हमने चुनाव प्रचार के दौरान जनसंपर्क किया, लोगों से मिले उसके आधार पर मैं दावा करता हूं कि बीजेपी बीकानेर में बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी.


इससे पहले अर्जुन राम मेघवाल ने बीकानेर में अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान बहुत शांतिपूर्वक हुआ, इसके लिए मैं अपने कार्यकर्ताओं, प्रशासन के लोगों, पुलिस आदि को धन्यवाद देता हूं.


बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतेगी कांग्रेस- पायलट
वहीं सचिन पायलट ने भी राजधानी जयपुर में अपने मत का इस्तेमाल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश के लिए काफी महत्वपूर्ण चुनाव है. बीजेपी ने अपने दस साल के कार्यकाल में क्या किया है और क्या नहीं किया है उसे जनता बारीकी से देख रही है. पायलट ने कहा कि पिछली बार जनता ने राजस्थान में बीजेपी को बंपर जीत दिलाई थी, लेकिन इस बार हालात बदल गए हैं. उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतेगी.


बीजेपी के खिलाफ माहौल- खाचरियावास
वहीं जयपुर से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास दावा किया कि केंद्र सरकार और बीजेपी के खिलाफ देशभर में माहौल है. उन्होंने आरोप लगाया कि भजनलाल सरकार ने राजस्थान में कुछ काम नहीं किया है. साथ ही खाचरियावास ने कांग्रेस की जीत का भी दावा किया.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Lok Sabha Election: राजस्थान में पहले चरण के लिए वोटिंग खत्म, 6 बजे तक 51.16 फीसदी हुआ मतदान, नागौर-चूरू में झड़प