Rajasthan Lok Sabha Election: 'फर्जी वोटिंग रोकी तो पर हमारे बूथ एजेंट को पीटा', कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्वां का आरोप
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting: बीजेपी से कांग्रेस में आए राहुल कस्वां को पार्टी ने चूरू से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके बूथ एजेंट के साथ मारपीट की गई है.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में पहले चरण के लिए मतदान जारी है. दोपहर तीन बजे प्रदेश में 41.51 फीसदी मतदान किया गया. चूरू में दोपहर तीन बजे तक 46.40 प्रतिशत मतदान किया गया. इस दौरान नागौर समेत कई इलाकों में झड़प की घटनाएं सामने आई हैं. वहीं वोटिंग के बीच चूरू से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्वां ने आरोप लगाया है कि यहां रामपुरा गांव में फर्जी मतदान को रोकने के लिए कांग्रेस के बूथ एजेंट पर हमला किया गया.
राहुल कस्वां ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "चूरू विधानसभा क्षेत्र के गांव-रामपुरा पट्टा झारिया (ग्राम पंचायत-आसलखेड़ी) में फर्जी मतदान रोकने पर कांग्रेस पार्टी के बूथ एजेंट विजेन्द्र जाखड़ पर किया गया हमला और उनकी बेटी के साथ गाली गलौच करना लोकतांत्रिक व्यवस्था में कतई स्वीकार्य नहीं है."
राहुल कस्वां ने आगे लिखा, "दो दिन से धमकी दिए जाने पर स्थानीय प्रशासन को अवगत भी करवाया गया, लेकिन प्रशासन का रवैया संवेदनहीन रहा. जिला प्रशासन ऐसे सामंती सोच के असामाजिक तत्वों पर यथाशीघ्र ठोस कार्रवाई करे."
राहुल कस्वां ने ये भी कहा, "इसी सोच के खिलाफ हमने आवाज बुलंद की है. मैं मेरे हर कार्यकर्ता के साथ खड़ा हूं, ऐसी सोच को हम वोट की चोट से जवाब देंगे और असामाजिक तत्वों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई के लिये यथोचित्त कदम उठाएंगे."
बता दें कि राहुल कस्वां वर्तमान में चूरू से लोकसभा सांसद हैं, लेकिन इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काटकर देवेंद्र झाझरिया को दे दिया. वहीं इससे नाराज होकर राहुल कस्वां ने बीजेपी को अलविदा कह दिया और कांग्रेस में शामिल हो गए. इसके बाद कांग्रेस ने राहुल कस्वां को चूरू से अपना लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया. वहीं टिकट मिलने के बाद उन्होंने अपनी जीत का दावा किया है.
ये भी पढ़ें
मेवाड़-वागड़ में अशोक गहलोत की सभा तय, राहुल-प्रियंका गांधी की रैली पर अब भी संशय बरकरार