Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Highlights: राजस्थान की 12 सीटों पर वोटिंग खत्म, प्रदेश में कितने फीसदी हुआ मतदान?
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Highlights: राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर पांच बजे तक 51.16 फीसदी वोट डाले गए. वहीं, कांग्रेस और बीजेपी नेता अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दावा किया.
केंद्रीय मंत्री और बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल ने बीकानेर में अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान बहुत शांतिपूर्वक हुआ, इसके लिए मैं अपने कार्यकर्ताओं, प्रशासन के लोगों, पुलिस आदि को धन्यवाद देता हूं... रुझानों के मुताबिक, बीजेपी बीकानेर सीट पर बड़ें अंतर से जीत हासिल कर रही है.
राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर हुए पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. प्रदेश में 50.27 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा मतदान राजधानी में हुआ है.
राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. यहां पांच बजे तक 50.27 फीसदी वोटिंग हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा वोट जयपुर में पड़ें हैं.
राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 41.51 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. यहां सबसे ज्यादा मतदान जयपुर में तो सबसे कम करौली-धौलपुर सीट पर हुआ है.
राजस्थान के अलवर में 43.39 फीसदी, भरतपुर में 37.28 फीसदी, बीकानेर में 40.80 फीसदी, चूरू में 46.40 फीसदी, दौसा में 38.36 फीसदी, गंगानगर में 50.14 फीसदी, जयपुर में 49.48 फीसदी, जयपुर ग्रामीण में 39.90 फीसदी, झुंझनूं में 36.12 फीसदी, करौली-धौलपुर में 33.86 फीसदी, नागौर में 41.56 फीसदी, सीकर में 39.25 फीसदी वोटिंग हुई है.
भरतपुर पूर्व मंत्री सुभाष गर्ग ने मतदान किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का पर्व है, मैं सभी से अपील करना चाहूंगा कि सारे काम छोड़कर अधिक से अधिक मतदान करें. सशक्त लोकतंत्र की मजबूती के लिए, सशक्त भारत के लिए मतदान अवश्य करें.
चूरू से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्वां ने आरोप लगाया है कि गांव-रामपुरा पट्टा झारिया (ग्राम पंचायत-आसलखेड़ी) में फर्जी मतदान रोकने पर कांग्रेस पार्टी के बूथ एजेंट विजेन्द्र जाखड़ पर हमला किया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि उनकी बेटी के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है.
भरतपुर लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 31.08 फीसदी मतदान हुआ है. यहां कठूमर में 35 प्रतिशत, कामां विधानसभा में 34 .6 प्रतिशत, नगर विधानसभा में 36. 96 प्रतिशत, डीग-कुम्हेर विधानसभा में 27.63 प्रतिशत, भरतपुर विधानसभा में 33. 84 प्रतिशत, नदबई विधानसभा में 30. 07 प्रतिशत, वैर विधानसभा में 27. 2 प्रतिशत, बयाना विधानसभा में 24.36 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजधानी जयपुर में मतदान किया. एक बजे तक राजस्थान में 33.73 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 12 सीटों पर वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक राजस्थान में एक बजे तक कुल 33.73 प्रतिशत मतदान हुआ है. सभी 12 लोकसभा क्षेत्रों के मतदाता घर से बाहर निकलकर अपने मत का इस्तेमाल कर रहे हैं.
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए 12 सीटों पर पहले चरण में वोटिंग हो रही है. प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी पुराना पेंशन कार्यालय चीनी का बुर्ज, जनानी ड्योढ़ी के पास मतदान केंद्र पर जाकर अपने वोट का इस्तेमाल किया.
जयपुर में नगर निगम ग्रेटर मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर ने मतदान कर दिया है. परिवार सहित स्टेशन रोड दुर्गापुरा स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया. साथ ही अधिक से अधिक मतदान को लेकर शहरवासियों से अपील की. मतदान के बाद सेल्फी प्वाइंट पर मतदाताओं के साथ मेयर ने सेल्फी भी ली.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर के 'जीरो वेस्ट' पोलिंग बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बता दें, देश की 102 लोकसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान जारी है.
राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर हो रहे मतदान में सुबह 11.00 बजे तक 22.51 फीसदी वोट डाले गए. बता दें, मतदान 19 अप्रैल की सुबह 7.00 बजे से लेकर शाम 6.00 बजे तक होना है.
बीकानेर लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान कांग्रेस द्वारा लगाई गई टेबल पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मधुमक्खियों के हमले से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को टेबल छोड़ कर उठना पड़ा. वहीं मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाया है.
दरअसल, राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दावा किया था कि उनकी पार्टी इस बार राज्य में कम से कम 6 से 7 सीटें जीतेगी. इस पर मौजूदा उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता दीया कुमारी ने पलटवार किया और कहा कि उनको जो कहना है कहने दें, इस बार भी बीजेपी क्लीन स्वीप करेगी. दीया कुमारी ने दावा किया कि पीएम मोदी पर जनता को भरोसा है.
बता दें, राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 12 सीटों पर मतदान जारी है. शुक्रवार सुबह 9.00 बजे तक राज्य में 10.67 फीसदी वोटिंग हुई है.
भजनलाल सरकार में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर के वैशाली नगर में, टैगोर पब्लिक स्कूल बूथ नंबर 264 पर अपना वोट डाला.
राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा की सरकार में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि यह एक बहुत बड़ा चुनाव है, कोई छोटा चुनाव नहीं. हमारा देश दुनिया का पांचवीं सबसे शक्तिशाली अर्थव्यवस्था वाला देश है. साथ ही यह दुनिया की सबसे बड़ी लोकतंत्र वाला देश है. मतदाता ही भारत के निर्माता हैं, इसलिए वोट करने जरूर आएं.'
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य की जनता से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा, 'उत्साह आप देख रहे हैं. मैं मंजु जी को बधाई देता हूं. मैं अपील करना चाहूंगा कि यह लोकतंत्र का महापर्व हैं, मतदान अवश्य करें. यह लोकतंत्र को और राष्ट्र को मजबूती प्रदान करेगा. मतदान देश की मजबूती और देश को आगे बढ़ाने का काम करेगा.'
राजस्थान लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने अपने वोट डाले.
भरतपुर नगर निगम स्थित पोलिंग बूथ पर EVM मशीन खराब हो गई है. इस दौरान लोगों ने हंगामा किया और कई लोग बिना वोट दिए ही लौट गए. एक घंटे बाद नई मशीन मंगवाकर दोबारा वोटिंग करवाई गई है.
बीकानेर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'आज एक बड़ा दिन है. मैं सभी से मतदान में योगदान करने की अपील करता हूं.'
कोटा के जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने बताया कि मतदाता को मतदान केन्द्र पर लगी कतार में मौजूद मतदाताओं की संख्या पता लगाने के लिए वेब पोर्टल कामयाब कोटा-सुगम्य क्यूएमएस लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद बूथ में कतार की स्थिति जांचें ऑप्शन का चयन कर स्वयं के विधानसभा क्षेत्र और भाग सं. का चयन करना होगा. भाग संख्या चयन करते ही उस बूथ पर वोटर्स की संख्या की जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, 'लोकतंत्र का पर्व हैं, आज प्रथम चरण में 102 लोकसभा के लिए मतदान हैं... आज बीकानेर, प्रदेशवासियों और देश के लिए इसलिए महत्वपूर्ण है कि विकसीत भारत के लिए आज नींव रखी जाएगी.'
भूपेंद्र यादव का सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'पहले मतदान फिर जलपान. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आज प्रथम चरण के लिए मतदान हो रहा है. विकसित और सशक्त अलवर के लिए मैं अलवर की जनता से 100% मतदान करने का आग्रह करता हूं.'
टीकाराम जूली ने कहा कि आज का दिन राजस्थान और पूरे देश के लिए ऐतिहासिक दिन है. आज जनता अपनी नई सरकार चुनने के लिए योगदान देगी. उन्होंने जनता से अपील की है कि जुमलेबाजी से हट कर, जिसने देश के लिए ठोस काम किया है, उन्हें वोट किया जाए.
बता दें, राजस्थान की जिन 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है, उनमें बीकानेर, झुंझुनू, सीकर, चूरू, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली, दौसा, नागौर, श्रीगंगानगर शामिल हैं.
बीकानेर लोकसभा सीट के लिए बीजेपी की ओर से चौथी बार केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और कांग्रेस की तरफ से गोविंद राम मेघवाल को उम्मीदवार बनाया गया है. बसपा ने भी खेत राम मेघवाल को यहां से टिकट दिया है. बीकानेर लोकसभा सीट पर कुल 20,48,399 वोटर्स हैं. इस सीट पर तीन-तीन प्रत्याशी मेघवाल समाज से हैं, जिसके चलते मुकाबला रोचक हो गया है.
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा सुबह 7:30 बजे नवोदय महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय कमरा न.7 सिद्धार्थ नगर ,गेटोर रोड,जगतपुरा, जयपुर वोट करने जाएंगे. इसके अलावा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी सुबह 9.00 बजे राजकीय स्कूल. चीनी का बुर्ज,जयपुर पहुंचेंगी.
बैकग्राउंड
Rajasthan Lok Sabha Election Phase 1 Polling Highlights: देशभर में आज से लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है. राजस्थान में भी लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है. प्रदेश की 12 सीटों पर आज वोटिंग हुई. सुबह आठ बजे से शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक चला.
राजस्थान की 12 सीटों पर होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश के 2.54 करोड़ मतदान प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया है. पहले चरण में राजस्थान की गंगानगर, बीकानेर, अलवर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, सीकर, चुरू, झुंझनूं और नागौर की सीट पर मतदान हुआ.
किस सीट से कौन है प्रत्याशी
गंगानगर- बीजेपी से प्रियंका बालान मेघवाल, कांग्रेस से कुलदीप इंदौरा
बीकानेर- बीजेपी से अर्जुन राम मेघवाल, कांग्रेस से गोविंद राम मेघवाल
चूरू- बीजेपी से देवेंद्र झाझरिया, कांग्रेस से राहुल कस्वां
झुंझुनूं- बीजेपी से शुभकरण चौधरी, कांग्रेस से बृजेंद्र ओला
सीकर- बीजेपी से सुमेधानंदर सरस्वती, कांग्रेस से अमराराम
जयपुर ग्रामीण- बीजेपी से राव राजेंद्र सिंह, कांग्रेस से अनिल चौपड़ा
जयपुर- बीजेपी से मंजू शर्मा, कांग्रेस से प्रताप सिंह खाचरियावास
अलवर- बीजेपी से भूपेंद्र यादव, कांग्रेस से ललित यादव
भरतपुर- बीजेपी से रामस्वरूप कोली, कांग्रेस से संजना जाटव
करौली धौलपुर- बीजेपी से इंदु देवी जाटव, कांग्रेस से भजनलाल जाटव
दौसा- बीजेपी से कन्हैया लाल मीणा, कांग्रेस से मुरारी लाल मीणा
नागौर- बीजेपी से ज्योति मिर्धा, आरएलपी से हनुमान बेनीवाल
कितने हैं मतदाता?
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के मुताबिक राजस्थान की 12 लोकसभा चुनाव के लिए 2 करोड़ 53 लाख 15 हजार 541 मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इसमें एक करोड़, 32 लाख 89 हजार 538 पुरूष मतदाता हैं, जबकि एक करोड़ 20 लाख 25 हजार 699 महिला वोटर हैं. इसके अलावा प्रदेश में 304 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.
कितने हैं मतदान केंद्र?
वहीं राजस्थान की इन 12 लोकसभा सीटों पर 24 हजार 810 मतदान केंद्र बनाए गए थे. शहरों में 5061 और ग्रामीण क्षेत्र में 4692 केंद्र हैं. कुल 114 प्रत्याशी हैं जिसमें महिला 12 और पुरुष 102 हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -