राजस्थान की चितौड़गढ़ लोकसभा सीट पर 2 बैलेट यूनिट से मतदाता चुनेंगे अपना प्रत्याशी! जानिए इसकी वजह
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: चित्तौड़गढ़ सीट में 8 विधानसभा है. यहां ऐसा पहली बार हो रहा है कि राजस्थान में सबसे ज्यादा प्रत्याशी इसी सीट से हैं. यहां शायद वोटर्स के सामने दो बैलेट यूनिट होंगे.
Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Polling: राजस्थान लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज (26 अप्रैल) को मतदान हो रहे हैं. ऐसे में सभी मतदान पार्टियां गुरुवार को ही पोलिंग बूथ के लिए रवाना हो गई थी. प्रदेश के सभी मतदान केंद्र पर एक ईवीएम मशीन लगी है जिसकी बैलेट यूनिट से वोटर अपना प्रत्याशी चुनेंगे. जबकि चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट पर शायद वोटर्स के सामने दो बैलेट यूनिट होंगे, जिसमें से उन्हें अपना प्रत्याशी चुनकर वोट देना होगा.
बीजेपी की साख दांव पर
बता दें बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं, वह यहां से लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इनके सामने किसानों का चेहरा कहे जाने वाले पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना मैदान में हैं. चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी की साख दांव पर है, क्योंकि इस सीट पर खुद केंद्र और राज्य में सत्तासीन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चुनावी मैदान में हैं.