Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Polling: राजस्थान लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज (26 अप्रैल) को मतदान हो रहे हैं. ऐसे में सभी मतदान पार्टियां गुरुवार को ही पोलिंग बूथ के लिए रवाना हो गई थी. प्रदेश के सभी मतदान केंद्र पर एक ईवीएम मशीन लगी है जिसकी बैलेट यूनिट से वोटर अपना प्रत्याशी चुनेंगे. जबकि चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट पर शायद वोटर्स के सामने दो बैलेट यूनिट होंगे, जिसमें से उन्हें अपना प्रत्याशी चुनकर वोट देना होगा.


उदयपुर संभाग में चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट आती है, जिसमें आठ विधानसभा है. यहां ऐसा पहली बार हो रहा है कि राजस्थान में सबसे ज्यादा प्रत्याशी इसी सीट से हैं. फिलहाल सीधा मुकाबला बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना के बीच है. वहीं भारत आदिवासी पार्टी से मांगीलाल ननामा भी खेल बिगाड़ सकते हैं.

 

दो बैलेट यूनित से होगा मतदान

इनके अलावा बहुमान समाज लार्टी सहित अन्य पार्टियों के प्रत्याशी मैदान में हैं. चितौड़गढ़ में 18 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. बैलेट यूनिट की बात करे तो एक बेलेट यूनिट में नोटा के साथ 16 नाम आ सकते हैं, लेकिन यहां 18 प्रत्याशी होने के कारण प्रत्येक बूथ पर दो बेलेट यूनिट होगी.  चितौड़गढ़ लोकसभा सीट में चित्तौड़गढ़ की पांच, प्रतापगढ़ की एक और उदयपुर की दो विधानसभा सीटें शामिल हैं.

 

इन सभी सीटों पर 2,300 से ज्यादा मतदान केंद्र हैं. जितने मतदान केंद्र है उतनी ही ईवीएम लगेगी, लेकिन 5000 से ज्यादा बैलेट यूनिट लगेगी. इस सीट पर मतदाताओं की बात करें तो 21.70 लाख वोटर्स हैं, जिसमें से करीब 10.92 लाख पुरुष और 10.77 लाख महिला वोटर हैं. महिला वोटर पर सभी पार्टियों की निगाहें टिकी हुईं है. 


बीजेपी की साख दांव पर
बता दें बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं, वह यहां से लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इनके सामने किसानों का चेहरा कहे जाने वाले पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना मैदान में हैं. चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी की साख दांव पर है, क्योंकि इस सीट पर खुद केंद्र और राज्य में सत्तासीन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चुनावी मैदान में हैं.