Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Phase 2: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मेवाड़ वागड़ की 4 लोकसभा सीट पर चुनाव संपन्न हुए. पहले चरण के मतदान में गिरावट से प्रत्याशियों की चिंता बढ़ी हुई थी. लेकिन जनजातीय क्षेत्र के मतदाताओं ने जबरस्त उत्साह दिखाया. हालांकि जनजतीय क्षेत्र से आदिवासी बड़ी संख्या में गुजरात सहित अन्य जगहों पर काम करने जाते हैं. जनजातीय क्षेत्र में मतदान शहर के मुकाबले अधिक हुआ है. यहीं नहीं तीन लोकसभा सीटों में से एक सीट पर प्रत्याशियों के गृह क्षेत्र यानी उनके विधानसभा में उम्मीद से ज्यादा मतदान हुआ है. 


जनजातीय क्षेत्र में मतदान शहरी क्षेत्र के मुकाबले ज्यादा


उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और बांसवाड़ा की लोकसभा सीटों में 17 आरक्षित विधानसभा हैं. सभी आरक्षित आदिवासी सीटों पर बंपर वोटिंग हुई. बांसवाड़ा की घाटोल विधानसभा में सबसे अधिक 80.85 प्रतिशत मतदान हुआ. उदयपुर की झाड़ोल विधानसभा को सुदूर और पिछड़ा माना जाता है. झाड़ोल विधानसभा के मतदाताओं ने जबरदस्त उत्साह दिखाया. चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक झाड़ोल का मतदान प्रतिशत 75.05 रहा. बांसवाड़ा में भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत चौरासी विधानसभा से विधायक हैं.


चौरासी विधानसभा में पिछले चुनाव के मुकाबले मतदान ज्यादा हुआ. पिछले चुनाव का मतदान प्रतिशत 67.99 था. इस बार बढ़कर 71 फीसद पर पहुंच गया. बांसवाड़ा में ही बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र जीत सिंह मालविया बागीदौरा से विधायक रह चुके हैं. बागीदौरा विधानसभा में पिछले चुनाव का मतदान प्रतिशत 72.33 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार 76.66 प्रतिशत वोट पड़े. चर्चा है कि स्थानीय प्रत्याशी होने की वजह से मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई. 


मेवाड़ वागड़ की इन विधानसभा का मतदान प्रतिशत 
बेगू में 69.01%, गोगुंदा 65.35, झाडोल 75.05, खेरवाड़ा 63.68, उदयपुर ग्रामीण 69.53, सलूंबर 62.88, धरियावद 69. 35, आसपुर 62.41, प्रतापगढ़ 73.62, बांसवाड़ा 74.02, बागीदौरा 76.66, कुशलगढ़ 69,  घाटोल 80.85, गढ़ी 75.01, सागवाड़ा 65.05, चौरासी 71, डूंगरपुर 62.12. 


JEE Main 2024 Result: कोचिंग से मिली संघर्ष की प्रेरणा, अब BPL परिवार में पहला इंजीनियर बनेगा राहुल