राजस्थान में दूसरे चरण का मतदान खत्म, जानें पिछले लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर कितनी हुई थी वोटिंग?
Rajasthan Lok Sabha Election Voting: राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर दोनों चरणों में वोटिंग खत्म हो चुकी है. आइए जानते हैं पिछली बार के मुकाबले इस बार मतदान कम या ज्यादा हुआ है.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में पहले चरण में मतदाताओं ने मतदान में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई. पहले चरण में प्रदेश में महज 51.07 फीसदी वोटिंग दर्ज किया गया. वहीं दूसरे चरण में राजस्थान में बंपर वोटिंग हुई. शाम छह बजे तक राजस्थान की 13 सीटों पर 59.69 प्रतिशत वोटिंग हुई. आइए जानते हैं पिछली बार साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इन 13 सीटों पर कितनी वोटिंग हुई थी.
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत राजस्थान की जोधपुर, कोटा, भीलवाड़ा, बाड़मेर, अजमेर, टोंक-सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, झालावाड़-बारां, जालोर-सिरोही, उदयपुर, राजसमंद, पाली और बांसवाड़ लोकसभा सीट पर मतदान हुआ.
राजस्थान में कहां कितनी वोटिंग?
चुनाव आयोग के मुताबिक दूसरे चरण में राजस्थान में 59.54 वोटिंग हुई है. यहां सबसे ज्यादा वोटिंग बाड़मेर में हुई है जबकि सबसे कम वोट टोंक-सवाई माधोपुर में डाले गए हैं. इसके अलावा जोधपुर में 58.98%, कोटा में 65.38%, भीलवाड़ा में 55.41%, बाड़मेर में 69.79%, अजमेर में 52.38%, चित्तौड़गढ़ में 62.80%, झालावाड़-बारां में 65.37%, जालोर-सिरोही में 58.19%, उदयपुर में 61.02%, राजसमंद में 53.81% और पाली में 52.42% वोटिंग हुई है.
लोकसभा 2019 में कहां कितना हुआ था मतदान
अगर पिछली बार के चुनाव पर नजर डालें तो साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जोधपुर में 68.89%, कोटा में 70.22%, भीलवाड़ा में 68.89%, बाड़मेर में 73.3%, अजमेर में 67.32%, टोंक-सवाई माधोपुर में 63%, चित्तौड़गढ़ में 72.39%, झालावाड़-बारां में 71.96%, जालोर-सिरोही में 65.74%, उदयपुर में 70.32%, राजसमंद में 64.87%, पाली 62.98% में और बांसवाड़ा में 72.09% फीसदी वोटिंग हुई थी.
ये दिग्गज मैदान में
बता दें कि राजस्थान के दूसरे चरण के चुनाव में प्रदेश के कई दिग्गज नेता चुनावी मैदान में हैं. इनमें जोधपुर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, जालोर से अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत, कोटा से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, बाड़मेर से कैलाश चौधरी, चित्तौड़गढ़ से बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, झालावाड़ से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया के बेटे दुष्यंत सिंह और भीलवाड़ा से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें
रविंद्र भाटी के बाद अब हनुमान बेनीवाल का आरोप, बोले- 'बाड़मेर में मारपीट कर...'