राजस्थान के 13 लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण का मतदान, इन दो सीटों पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Phase 2: कोटा-बूंदी और बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट पर 40 लाख 83 हजार 523 मतदाता हैं, जिसमें 2099036 पुरुष और 19 लाख 84 हजार 487 लाख महिलाएं हैं.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज शुक्कीरवार (26 अप्रैल) को 13 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस बार प्रदेश की इन दो सीटों पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है. कोटा-बूंदी और बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट पर 40 लाख 83 हजार 523 मतदाता हैं, जिसमें 2099036 पुरुष और 19 लाख 84 हजार 487 लाख महिलाएं हैं. इस बार यहां बीजेपी कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.
कोटा-बूंदी लोकसभा सीट
कोटा-बूंदी लोकसभा सीट की बात करें तो यहां 2062730 मतदाता अपना सांसद चुनेंगे. इन वोटरों में 1061228 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 1001502 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी. इस लोकसभा सीट पर कुल 2045 पॉलिंग बूथ हैं, जिस पर मतदान होगा. इस लोकसभा में शहर और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्र बड़ी मात्रा में हैं.
वोटिंग प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र में अधिक रहता है. कोटा-बूंदी लोकसभा सीट में बूंदी, केशोरायपाटन, पीपल्दा, सांगोद, रामगंजमंडी, कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण और लाडपुरा विधानसभा सीट आती है. इन आठ विधानसभा में चार बीजेपी और चार कांग्रेस के पास है. इस सीट पर 2019 में ओम बिरला 279677 वोटों से जीते थे. उन्होंने रामनारायण मीणा को मात दी थी.
बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट
बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट की बात की जाए तो यहां पर 2158 पोलिंग स्टेशन हैं और यहां भी आठ विधानसभाएं हैं, जिसमें से सात विधानसभा बीजेपी के पास और एक पर कांग्रेस विधायक हैं. इन आठ विधानसभा में डग, खानपुर, झालरापाटन, मनोहरथाना, अंता, बारां-अटरू, किशनगंज और छाबड़ा शामिल हैं.
यहां पर रजिस्टर्ड 2020793 वोटर हैं. इनमें 1037808 पुरुष मतदाता हैं और 982985 महिला वोटर्स हैं. यहां पर कुल वोटर 2020793 हैं. वहीं 2045 पोलिंग बूथ पर मतदान होगा. झालावाड़ लोकसभा सीट से साल 2019 में हुए चुनाव में दुष्यंत सिंह ने अपने नजदीकी कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद शर्मा को 453928 मतों से हराया था. शर्मा को 433472 वोट मिले थे, जबकि दुष्यंत सिंह को 887400 वोट मिले थे.