Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर कई सीटों पर ऐसा माहौल बन गया है कि नेताओं के आगे की राह यहीं से तय होगी. जो परिणाम आएंगे उसी पर उनकी पार्टी उन्हें आगे जिम्मेदारी देगी. ये वो नेता हैं जो केंद्र से लेकर राज्य की राजनीति में सक्रिय हैं. जिनमें कुछ केंद्रीय मंत्री हैं तो कुछ राज्य में मजबूत मंत्री रह चुके हैं. अब लोकसभा चुनाव में ये बेहद अहम भूमिका में हैं. इनके लिए यह चुनाव बेहद खास हो चुका है.
अर्जुन मेघवाल बनाम गोविन्द मेघवाल
अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव मैदान में है. चौथी बार इन्हे मैदान में उतारा गया है. केंद्र में मंत्री है. इनकी उम्र 70 पार हो गई है. इनके लिए यह चुनाव बेहद खास है. इनके सामने है कांग्रेस के गोविन्द राम मेघवाल जो अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. खाजूवाला से विधायक थे लेकिन इस बार बड़े वोटों के अंतर से चुनाव हार गए हैं. अब यह लोकसभा का चुनाव इनके लिए बेहद ख़ास हो गया है. इनकी उम्र 62 पार की है.
गजेंद्र सिंह और बृजेन्द्र सिंह
जोधपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी की तरफ से गजेंद्र सिंह शेखावत मैदान में हैं. पार्टी ने इन्हें लगातार तीसरी बार इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. शेखावत की उम्र 56 साल है. इनके लिए यह चुनाव बेहद खास है. वहीं, दूसरी तरफ झुंझुनूं लोकसभा सीट से गहलोत सरकार में मंत्री रहे बृजेन्द्र सिंह ओला मैदान में हैं. इनके लिए भी यह चुनाव बेहद खास है. जिनकी उम्र 70 पार है. यह चुनाव इनके लिए बेहद खास है.
कैलाश चौधरी और उदयलाल आंजना
बाड़मेर और जैलसमेर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं. उनकी उम्र 50 पार की है. यह चुनाव बेहद अहम है. इसके परिणाम से इनके आगे की राह तय की जाएगी. वहीं चित्तौड़गढ़ से कांग्रेस के दिग्गज नेता और अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे उदयलाल आंजना की उम्र 70 पार की है. यह चुनाव उनके लिए बेहद खास है. इसी चुनाव के परिणाम से उनकी आगे की राह तय होगी.
ये भी पढ़ें