Rajasthan Poll Result 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के नतीजे 4 जून को घोषित होंगे. इससे पहले सट्टा बाजार में भी हलचल तेज हो गई है. चुनावी नतीजों को लेकर सट्टा बाजार की ओऱ से अलग-अलग तरह के आंकड़े सामने आ रहे हैं. उधर, राजस्थान की 25 सीटों को लेकर कहा जा रहा है कि बीजेपी को 6 सीटों को नुकसान हो सकता है.


एनडीटीवी राजस्थान की रिपोर्ट के अनुसार, फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार कांग्रेस के लिए चुरू, झुंझूनू, बाड़मेर-जैसलमेर, सीकर और नागौर सीट पर स्थिति अच्छी दिख रही है. फलोदी सट्टा बाजार का कहना है कि बीजेपी को राजस्थान में छह सीटों पर नुकसान झेलना पड़ सकता है. सट्टा बाजार ने बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने 24 सीटें जीती थीं और एक सीट हनुमान बेनीवाल ने जीती थी जो कि एनडीए का हिस्सा थे. 


रविंद्र सिंह भाटी को लेकर क्या कहता है सट्टा बाजार? 
उधर, राजस्थान में बाड़मेर के निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी की चुनाव के दौरान खूब चर्चा रही है. जिनकी जनसभाओं और रैलियों में काफी भीड़ देखी गई है लेकिन यह भीड़ वोटों में तब्दील होती नहीं दिख रही. फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक रविंद्र सिंह भाटी यहां कमजोर स्थिति में दिख रहे हैं.


बाड़मेर से बीजेपी के कैलाश चौधरी और कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल प्रत्याशी हैं. सट्टा बाजार के मुताबिक यहां उम्मेदाराम को जीत हासिल हो सकती है. 


'400 पार' का मुकाम क्या होगा आसान?
मुंबई के सट्टा बाजार ने देशभर में बीजेपी की स्थिति को लेकर आकलन किया है. मुंबई सट्टा बाजार के मुताबिक बीजेपी के लिए 400 सीटें जीतना आसान नहीं दिख रहा है लेकिन यह केंद्र में सरकार बनाने में सफल रहेगी. इसके मुताबिक तीसरे चरण के चुनाव के बाद सट्टा बाजार में बीजेपी के लिए गिरावट का रुख देखा गया है. राजस्थान की 25 सीटों पर 19 और 26 अप्रैल को मतदान कराए गए थे. 


(Disclaimer- सट्टा बाजार का आकलन इससे जुड़े लोगों की दिलचस्पी के आधार पर होता है. इसके आंकड़े किसी सर्वे या पोल से नहीं लिए गए होते. ऐसे में इस तरह के आकलन और नतीजों के सही होने के आसार बहुत कम ही होते हैं.) 


ये भी पढ़ें- ड्रग्स के खिलाफ चित्तौड़गढ़ पुलिस का बड़ा एक्शन, नाकाबांदी कर जब्त की 2 करोड़ की अफीम