Rajasthan Lok Sabha Election 2024: देश की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान हो चुका है. राजस्थान के भरतपुर संभाग के तीन लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. प्रशासन ने लोकसभा चुनाव को लेकर सभी जरूरी तैयारी पूरी कर ली है. 20 अप्रैल को लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी.
भरतपुर संभाग के संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने लोकसभा चुनाव को लेकर संभाग स्तर पर समीक्षा बैठक की. इस मौके पर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों से आपसी समन्वय स्थापित करने को कहा है.
इसके अलावा उन्होंने चुनाव आयोग के मंशा के अनुरूप तैयारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं. संभागीय आयुक्त ने मतदान केंद्रों पर व्यवस्था को लेकर मतदान दलों के प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को मॉनिटरिंग करने और संवेदनशील, अतिसंवेदनशील क्षेत्रों, वनरेबल पॉइंट को चिन्हित करने के निर्देश दिए.
इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को संयुक्त भ्रमण कर मतदाताओं से संवाद करने के निर्देश दिये. जिससे उन्हें वोट के लिए मतदान केंद्रों तक लाया जा सके और वोट प्रतिशत बढ़ाने में कामयाबी मिले.
'चुनाव से पहले पूरी हो सारी तैयारियां'
चुनाव को लेकर संभागीय आयुक्त ने सभी अधिकारियों को मतदान दिवस से पहले की जाने वाली तैयारियों को समय पर पूरा करने को कहा है. उन्होंने कहा कि मतदान को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों को पाबंद करने, इस्तगासा तामील की कार्रवाई धरातल पर समय पर पूरी होनी चाहिए. जिससे चुनाव के समय मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.
'चेकपोस्ट पर लगेंगे सीसीटीवी'
संभागीय आयुक्त ने सभी जिलों में अन्य प्रदेशों से लगने वाली सीमाओं पर चेकपोस्ट स्थापित कर सीसीटीवी कैमरा लगाने और अभय कमांड सेंटर के जरिये 24 घंटे निगरानी रखने के कड़े निर्देश दिए हैं. इसके अलावा भरतपुर संभाग में 18 अंतर स्टेट चेक पोस्ट और 36 स्थाई- अस्थाई चेक पोस्टों पर अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करेंगे.
चुनावी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संभागीय आयुक्त ने कहा, "एफएसटी और एसएसटी की टीम लगातार प्रभावी कार्रवाई करते हुए अवांछित तत्वों, वाहनों की जांच कर आयोग के निर्देशों की पालन करे. उन्होंने अन्य जिलों से लगने वाली सीमाओं पर निगरानी की व्यवस्था करने के लिए FST की टीम को निर्देश दिये हैं.
'मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निद्रेश'
संभागीय आयुक्त ने सभी जिलों में स्वीप गतिविधियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कार्य योजना बनाकर मतदाता को जागरूक करने के लिए विशेष गतिविधि आयोजित करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में 75 फीसदी से अधिक मतदान का लक्ष्य तय कर कार्य करें.
ऐसे क्षेत्र जिनमें पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा वहां जाकर मतदाताओं से सम्पर्क करें. बाहर रहने वाले नागरिकों के परिजनों से सम्पर्क कर मतदान दिवस पर आने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने होम वोटिंग, दिव्यांगजनों को दी जाने वाली सुविधा की भी समीक्षा कर समय पर तैयारियों को पूरी करने के निर्देश दिये.
ये भी पढ़ें: Udaipur News: उदयपुर में कॉलगर्ल के नाम पर ठगी करने वाली गैंग का भंडाफोड़, इस शातिर तरीके से फंसाते थे ठग