'पीएम मोदी ने अपने अमीर दोस्त...' जालौर में बीजेपी पर जमकर बरसीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने एक सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अमीरो के 16 हजार करोड़ रुपये माफ कर दिए.
!['पीएम मोदी ने अपने अमीर दोस्त...' जालौर में बीजेपी पर जमकर बरसीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Priyanka Gandhi Jalore Rally Allegation on PM Modi and BJP ANN 'पीएम मोदी ने अपने अमीर दोस्त...' जालौर में बीजेपी पर जमकर बरसीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/14/a6f91e2df6e3014485f756f9b2452b1d1713097971381651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनेता ताबड़तोड़ दौरे कर जनसभाएं और रैली कर प्रचार करने में जुटे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भीनमाल पहुंची. यहां उन्होंने जालौर सिरोही लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के समर्थन में सभा को संबोधित किया. इस मौके पर प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि चुनाव का समय है और ये हिसाब लेने का समय है. विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले राजस्थान में भी चुनाव हुए थे. आप लोगों अशोक गहलोत से खुश भी थे, जबकि कुछ लोगों में नाराजगी और शिकवे शिकायत भी थी. इसलिए आप लोगों ने सरकार को बदल दिया था.
प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि राजस्थान में सरकार बदलने के बाद आपने देखा, जो आम लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा की योजनाएं थीं वो सभी बंद हो चुकी हैं. 25 लाख रुपये का इंश्योरेंस था वो भी बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि देश में चुनाव हो रहे हैं. चुनाव का माहौल अजीब सा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण में कुछ भी बोल रहे हैं.
'पीएम मोदी दिखाते झूठी वीरता'
प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज करते हुए कहा कि पिछले दिनों पीएम मोदी ने जन- जन के लोक देवता बाबा रामदेव का जन्म कश्मीर में होने का दावा कर डाला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कभी वह अपनी झूठी वीरता दिखाते हैं, कभी शेखी मारते हैं. कभी वो कबीर दास जी को अपने भाषण में गोरखनाथ जी से मिलवा देते हैं. कभी वो गटर से गैस बनाते हैं. कभी बादल में मिसाइल छोड़ देते हैं. कभी वह मांस मछली की बात करते हैं.
पीएम मोदी के पुराने बयानों का जिक्र करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा पीएम प्रधानमंत्री कभी उस समय की बात करते हैं, जब ईमेल था ही नहीं. उन्होंने कहा, "कभी वो हवा में उड़ते हैं, कभी वो समुद्र के नीचे चले जाते हैं. प्रियंका गांधी ने पूछा उनके इन बयानों और कामों से क्या फर्क पड़ता है. इससे आम आदमी को क्या सरोकार है."
प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को कुछ समझ नहीं आ रहा है. उनकी सरकार में इतनी सख्ती हो गई है कि अधिकारी और साथ में काम करने वाले डरते हैं. उन्होंने कहा कि जब ऐसी स्थिति बनती है, तब आदमी जनता से कट जाता है. मुझे लग रहा है कि पीएम मोदी जनता से कट चुके हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि जनता की समस्या महंगाई, बेरोजगारी है. 10 सालों में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है.
महंगे गैस सिलेंडर को पर प्रियंका गांधी का तंज
बीजेपी के चुनावी वादों को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा कि अब चुनाव आ रहा है, तो वह गैस सिलेंडर 400 रुपये में देने की बात कर रहे हैं. उन्होंने सवाल करते हुए अगर ऐसा है तो आपने 1200 रुपये में सिलेंडर क्यों दिया? कांग्रेस नेत्री ने कहा कि अब चुनाव आ रहा है तो सिलेंडर 400 रुपये में देने की बात कर रहे हैं और महंगाई को भी कम करने पर जोर दे रहे हैं.
'पेपर लीक बहुत बड़ी समस्या'
अपने संबोधन में प्रियंका गांधी ने एक बार फिर पेपर लीक मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा कि पेपर लीक बहुत बड़ी समस्या है. राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार के दौरान भी पेपर लीक हुए थे. उन्होंने इसको रोकने की काफी कोशिश की है. यह समस्या राजस्थान में ही नहीं पूरे देश में है. जहां पर भी नौकरी आती है, वहां पर पेपर लीक हो जाता है. प्रियंका गांधी ने वादा किया कि अगर हमारी सरकार आई तो पेपर लीक के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कानून बनाएंगे.
'पीएम ने अमीरों का 16 हजार करोड़ का किया माफ'
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि कुछ दिनों पहले देश के एक अमीर के बेटे खूब धूमधाम से शादी हुई थी. उन्होंने कहा कि मैं यह जानना चाहती हूं कि इतना पैसा कहां से आया? उन्होंने आगे कहा कि ये लोग पीएम मोदी के अमीर दोस्त हैं. मोदी सरकार ने इनका बकाया 16 हजार करोड़ रुपये माफ कर दिया. दूसरी तरफ मोदी सरकार के सामने किसानों को एमएसपी और कर्ज माफी के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: दिव्यांगजनों ने रैली निकाल वोटर्स को किया जागरूक, निर्वाचन आयोग ने की 100 फीसदी वोट की अपील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)