Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव दो चरणों में संपन्न हो गया. वोटों की गिनती 4 जून को होगी. मतदान से पहले मतदाताओं को रिझाने के लिए सिसायी दलों और प्रत्याशियों ने जोरशोर से प्रचार प्रसार किया. चुनाव के बाद अटकलों और कयासों के साथ कई आंकड़े सामने आ रहे हैं. 


प्रदेश में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद प्रत्याशियों के चुनावी खर्च का ब्यौरा सामने आया है. प्रत्याशियों ने बीते 22 दिन में लाखों रुपये खर्च कर मतदाताओं को अपने पाले में करने की कोशिश की. राजसमंद लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के चुनावी खर्च पर नजर डालें तो चौंकाने वाले आंकड़े सामने आते हैं. 


कांग्रेस प्रत्याशी ने खाने पर खर्च किए 34 हजार
राजसमंद से बीजेपी प्रत्याशी मेवाड़ राजघराने की बहू महिमा कुमारी ने सिर्फ फूल माला और उपरना पर एक लाख रुपये खर्च किए. दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी दामोदर गुर्जर ने खाने पर 34 हजार रुपये से ज्यादा खर्चा किया. खर्चे के मामले में अन्य प्रत्याशियों की तुलना में बीजेपी प्रत्याशी सबसे आगे रही.


बीजेपी प्रत्याशी ने खर्च में अव्वल
राजसमंद लोकसभा सीट से 10 प्रत्याशी मैदान में थे, जिसमें रजिस्टर्ड पार्टियों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं. इसमें 9 प्रत्याशियों का कुल खर्च जोड़ दिया जाए, तो भी उनसे ढाई गुना ज्यादा बीजेपी प्रत्याशी महिमा कुमारी ने खर्च किया है. 


चुनाव के दौरान महिमा कुमारी ने 33.22 लाख रुपये खर्च किए. इसी तरह कांग्रेस प्रत्याशी दामोदर गुर्जर ने 12.63 लाख रुपये खर्च किए. शेष प्रत्याशियों ने 13 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक खर्च किया है. दोनों प्रत्याशियों के बाद निर्दलीय प्रत्याशियों ने सबसे ज्यादा 2 लाख रुपये खर्च किए. 


31 हजार के ओढ़ाए उपरने
निर्वाचन आयोग को दिए गए खर्चों के पत्र पर नजर डालें तो बीजेपी प्रत्याशी महिमा कुमारी ने फूल और मालाओं पर 70 हजार रुपये खर्च किए. इसी तरह 31 हजार रुपये के तो उपरने ओढ़ाए. कांग्रेस प्रत्याशी दामोदर ने सबसे ज्यादा 34 हजार रुपये भोजन और फिर 19 हजार रुपये की चाय पिलाई. जबकि महिमा कुमारी ने खाने पर कम खर्चा किया है. 


ये भी पढ़ें: रविंद्र सिंह भाटी को मिली धमकी तो भजनलाल शर्मा सरकार ने उठाया बड़ा कदम, सुरक्षा में तैनात रहेंगे इतने जवान