Lok Sabha Election 2024: राजस्थान की मुस्लिम महिलाओं ने PM मोदी को कहा शुक्रिया, जानें- क्या है वजह?
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने इस बार मुस्लिम वोटर्स सहित प्रदेश के सभी वर्गों को साधने के लिए विशेष तैयारी कर रही है.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली बड़ी जीत के बाद अब पार्टी लोकसभा चुनाव में जुट गई है. बीजेपी राजस्थान के सभी वर्ग के वोटर्स को को साधने में लगी है. इस बार बीजेपी राजस्थान में मुस्लिम वोट बैंक में भी सेंध लगाने के तैयारी कर रही है. इसी क्रम में राजस्थान बीजेपी के मुस्लिम मोर्चा अध्यक्ष हमीद खान मेवाती को मैदान में उतारा गया है. राजस्थान और हरियाणा के सीमा पर मौजूद मेवाती वोटर्स को साधने के लिए बीजेपी ने अभी जोर लगाना शुरू कर दिया है.
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से प्रदेशभर में तीन तलाक, महिला आरक्षण जैसे गंभीर मामलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए फैसलों को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया है. मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने बताया कि "केंद्र सरकार द्वारा मुस्लिम बहनों के हितार्थ लिए ऐतिहासिक फैसलों से खुश होकर, अल्पसंख्यक समाज की मुस्लिम बहनों ने प्रदेशभर में कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है."
इन कानूनों के लिए दिया धन्यवाद
मुस्लिम विवाह अधिकार संरक्षण कानून, मुस्लिम महिलाओं को बिना मेहरम के हज करवाना और महिला आरक्षण विधेयक बनाने जैसे मामलों पर पीएम मोदी द्वारा दिए गए फैसले को लेकर मुस्लिम समाज संतुष्ट और खुश है. इसलिए मुस्लिम समाज की ओर से प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया जा रहा है. यह पहल अब विधान सभा चुनाव के बाद शुरू किया गया है.
'लोकसभा में मुस्लिम वोटर्स की भागीदारी अहम'
हमीद खान ने बताया कि "लोकसभा चुनाव में हमारी बड़ी भागीदारी रहेगी. इसके लिए अभी से तैयारी शुरू हो गई है." उन्होंने कहा कि "लोकसभा चुनाव में हमारी पूरी भागेदारी रहेगी." उसी कड़ी में सोमवार (8 जनवरी) को जयपुर में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा जयपुर शहर के जरिए जिला कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया गया. इस अवसर पर जयपुर शहर मोर्चा अध्यक्ष अब्दुल अजीज, जयपुर शहर महामंत्री परवेज खान, माजिद पठान, फरीदूद्दीन, बीजेपी पार्षद प्रत्याशी शबाब जहां, नाजमीन खान, रूखसाना बानो, आयशा बानो, रजिया बानो सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे.
ये भी पढ़ें: