Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में इस समय राज्यसभा की कुल तीन सीटों पर चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी की तरफ से दो और कांग्रेस की तरफ से एक सदस्य राज्यसभा के लिए भेजा जाएगा. कांग्रेस पहले किसी बड़े चेहरे को भेजना चाह रही थी, मगर अब फिर स्थानीय लीडरशीप पर आ गई है. किसी दिग्गज नेता को सदन में भेजकर यहां पर एक मजबूत जातिगत समीकरण का संदेश देना चाहती है.
वहीं, बीजेपी भी जल्द ही राज्यसभा के लिए यहां पर नाम घोषित कर सकती है. इस दौरान बीजेपी जातिगत समीकरण का पूरा ख्याल रखने की कोशिश में है. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए भी तैयारी चल रही है. कांग्रेस जहां विधायकों को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है, वहीं बीजेपी नए चेहरों को मैदान में उतारना चाहती है. 25 लोकसभा सीटों पर बीजेपी जीतने के लिए पूरी तैयारी कर रही है तो वहीं कांग्रेस खाता खोलने की रणनीति बना रही है.
कांग्रेस की क्या है स्थिति ?
राजस्थान में राज्यसभा के लिए कांग्रेस ने नाम पर मंथन पूरा कर लिया है, बस नाम घोषणा करना बाकी है. इसके लिए आज या कल में नाम घोषित हो सकता है. राजस्थान कांग्रेस के पार्टी महासचिव स्वर्णिम चतुर्वेदी का कहना है कि यहां पर पार्टी स्थानीय नेताओं को चुनाव मैदान में उतारेगी. इसके लिए नाम पर मंथन और चिंतन पूरा हो गया है.
लोकसभा चुनाव के लिए अभी क्या रणनीति बनानी है इसपर काम चल रहा है. वहीं कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि झुंझुनू से विधायक बृजेन्द्र सिंह ओला को झुंझुनूं लोकसभा सीट, दौसा से विधायक मुरारी लाल मीणा को दौसा लोकसभा सीट, टोंक सवाई माधोपुर से देवली-उनियारा के विधायक हरीश मीणा को लोकसभा में उतारने की तैयारी है. कई सीटों पर विधायकों को लड़ाया जा सकता है.
बीजेपी में क्या है तैयारी?
राज्यसभा की दो सीट के लिए बीजेपी जल्द ही नामों की घोषणा करने वाली है. बीजेपी भी स्थानीय नेताओं के नाम पर मुहर लगा सकती है. इसके लिए पूरा मंथन और चिंतन हो चुका है. इसके साथ ही लोकसभा सीटों के लिए भी बीजेपी में तैयारी चल रही है. सूत्रों का कहना है राजस्थान में लोकसभा की 80 प्रतिशत सीटों पर बीजेपी नए चेहरों पर दांव लगा सकती है.
बीजेपी प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज का कहना है कि राज्यसभा के लिए नामों की लिस्ट जल्द आ जाएगी. इसके लिए नामों पर मंथन हो चुका है. लोकसभा और राज्यसभा के लिए नामों की लिस्ट समय पर सामने होगी.